बेमेतरा

डीईओ ने उघरा, बैजलपुर और निनवा स्कूल का किया निरीक्षण
13-Jul-2025 8:58 PM
डीईओ ने उघरा, बैजलपुर और निनवा स्कूल का किया निरीक्षण

बेमेतरा, 13 जुलाई। पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला उघरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैजलपुर एवं हाईस्कूल निनवा का जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला उघरा में प्रधान पाठिका धनेश्वरी करभाल और महेश कुमार वर्मा उपस्थित मिले।

यहां बच्चों की दर्ज संख्या 55 में 47 बच्चे उपस्थित पाये गये। उघरा में जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों से गणित, विज्ञान के जुड़े हुए प्रश्न पूछे एवं पहाड़ा सुने। बच्चों ने बहुत सहजता से उत्तर भी दिए। बच्चों को पुस्तक, गणवेश वितरण की जानकारी लिए। शिक्षकों को शाला समय पर उपस्थित होकर अध्यापन कार्य कराने का निर्देश दिए। वही नवीन भवन उघरा जो लगभग पूर्ण हो गया है उसके लिए आरईएस जिला इंजीनियर से विद्यालय बुलाकर चर्चा भी किए। जिससे एक सप्ताह के भीतर साफ -सफाई करवाकर शाला संचालन का निर्देश प्रधान पाठक को दिए। जिससे बच्चों को जल्द ही नवीन भवन में पढऩे का अवसर मिलेगा।

 पौधारोपण कराने, बालवाड़ी को संचालित करने का भी निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया गया।

इसके पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैजलपुर का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। बैजलपुर में प्राचार्य संजय शर्मा सहित सभी स्टाफ उपस्थित मिले। यहां कल दर्ज 391 में 348 छात्र छात्राएं उपस्थित पाये गये। जिला शिक्षा अधिकारी नेे उपस्थिति को बढ़ाने के निर्देश दिए। बैजलपुर में जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य सहित पूरे संस्था के व्याख्याताओं को समय पर उपस्थित होने और पठन पाठन का निर्देश देते हुए वार्षिक परीक्षा में 10 वीं एवं 12 वीं के बच्चों को जिला एवं राज्य स्तर पर प्रावीण्य सूची में लाने का प्रयास करने को निर्देशित किए।

हाईस्कूल निनवा में निरीक्षण के दौरान बच्चों से पढ़ाए जा रहे विषय के बारे में प्रश्न किए। जिसका बच्चों ने उत्तर भी दिया। हाईस्कूल निनवा में पांच में से चार शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। एक शिक्षिका संगीता दुबे संतान पालन अवकाश पर है। यहां पर बच्चों की दर्ज संख्या 213 में से 147 ही छात्र छात्राएँ उपस्थित थे। बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने प्राचार्य को निर्देशित किया गया।


अन्य पोस्ट