बेमेतरा

गुरु पूर्णिमा पर शिक्षकों को किया नमन
12-Jul-2025 4:57 PM
गुरु पूर्णिमा पर शिक्षकों को किया नमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 12 जुलाई। जिले में गुरु पूर्णिमा पर लोगों ने जीवन को अध्यात्म से जोडऩे वाले गुरु की पूजा की। शहर-गांव हर जगह विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूलों में बच्चों ने अपने शिक्षकों के प्रति समान प्रकट किया। लोगों ने अपने वैदिक गुरुओं को भेंट सामग्री भी भेंट की। लोगों ने बताया कि जीवन में गुरु का स्थान सर्वोच्च है। गुरु त्रिदेवों से भी बढक़र होते हैं। वहीं जीवन जीने का मार्ग दिखाते हैं। वे भी अपनी जीवन की बाधा से गुरु को अवगत कराते हैं तो गुरु उन्हें उसका समाधान देते हैं।

पहली पाठशाला घर व माता-पिता पहले गुरु

शासकीय प्राथमिक शाला डीहपारा बासीन में गुरु पूर्णिमा मनाया गया। बच्चों ने मां सरस्वती वंदना के बाद गुरुजनों की आरती, गुलाल व फूलों से स्वागत कर आर्शीवाद लिया। गुरुजनों ने भी उन्हें स्वस्थ आर्दश नागरिक बनने का आर्शीवाद दिया। बच्चों को चॉकलेट वितरण किया। संस्था प्रमुख प्रधान पाठक गोपी चरण साहू ने गुरु की महिमा बताते हुए कहा कि बच्चों की पहली पाठशाला घर और माता-पिता पहले गुरू होते हैं। शाला परिवार का चुनाव भी किया गया, जिसमें अध्यक्ष प्रवीण निषाद, प्रधान मंत्री गुलिस्ता बानो, उप प्रधानमंत्री भूमिका यादव, खेल मंत्री आलिया यादव, स्वस्थ्य मंत्री थलज निषाद व लीना ठाकुर खाद्य मंत्री प्राची व डीकेश्वर निषाद शिक्षा मंत्री नामिका ठाकुर, गोदावरी निषाद, पर्यावरण मंत्री, वैभव ठाकुर, रुपनारायण वर्मा, खोया पाया मंत्री गायत्री वर्मा व टेक राम को चयनित किया गया। इस अवसर पर शाला समिति के महिला- पुरुष सदस्य, बच्चे व पालक उपस्थित थे।

 

बाल कैबिनेट का गठन

 शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय घठोली में गुरु पूर्णिमा पर बाल पंचायत एवं बाल कैबिनेट का गठन किया गया। जिसमें विभिन्न पदो पर मंत्रियों की नियुक्ति कि गई। प्रत्येक कक्षा में भी प्रभारी बनाया गया। लोकतंत्र के मूल उद्देश्य को समझने के लिए बच्चों को ही शाला संचालन एक राज्य की भांति करने का अवसर दिया गया।

जिसमें अनुशासन, बागवानी, स्वच्छता, पुस्तकालय, इको क्लब, विज्ञान क्लब तथा प्रतिदिन ड्रेस में टाई, बेल्ट के साथ आने, पौंधा लगाने, नाखून एवं बाल, छोटे रखने, नियमित विधालय आने स्वच्छता बनाये रखने और पुस्तकालय का संचालन करने के साथ -साथ मध्यान्ह भोजन में भी स्वच्छता का ध्यान रखने बच्चों को बताया गया। प्रभारी प्रधान पाठक रूपेश साहू ने बच्चों को कहा कि अपने -अपने प्रभार का दायित्व का निर्वाह करेंगे। इस अवसर पर प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक सुखनंदन दास जांगड़े एवं शिक्षक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट