बेमेतरा

मातृ व शिशु स्वास्थ्य पर कार्यशाला
12-Jul-2025 4:25 PM
 मातृ व शिशु स्वास्थ्य पर कार्यशाला

 बेमेतरा, 12 जुलाई। स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को मजबूत करने की दिशा में एक पहल की जा रही है। नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स प्रमाणन की तैयारी के लिए तथा मातृ स्वास्थ्य व शिशु स्वास्थ्य में प्रशिक्षण 7 से 11 जुलाई तक सीएमएचओ कार्यालय के प्रशिक्षण हाल में जिला स्तर पर प्रशिक्षण किया गया। जिसमें जिले में स्थित प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व उप स्वास्थ्य केन्द्र से चिकित्सा अधिकारी, आरएमए, स्टाफ नर्स, एएनएम, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आदि 194 कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया और भविष्य में इस तरह के प्रशिक्षण को निश्चित अंतराल पर करने के लिए अनुरोध किया जिससे भविष्य में उनकी समय समय पर क्षमता वृद्धि हो। यूनिसेफ छत्तीसगढ़ से डॉ गजेंद्र सिंह स्वास्थ्य विशेषज्ञ के मार्गदर्शन व डॉ अक्षय तिवारी एवं तकनीकी टीम की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।

जिले से इस पूरी प्रक्रिया चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमृत लाल रोहडेलकर, डॉ अशोक बंसोड़ जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ बी एल राज, डॉ शरद जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ दीपक कुमार निराला पीडियाट्रिक,जिला कार्यक्रम प्रबंधक लता बंजारे, हिना सिन्हा और अमित जिला प्रशिक्षण समन्वयक के कुशल नेतृत्व में हुआ। यूनिसेफ छत्तीसगढ़ की टीम ने 7 से 11 जुलाई के बीच कार्यप्रवाह का मूल्यांकन किया और स्टाफ को प्रशिक्षण एवं फीडबैक प्रदान किया। उनकी गाइडलाइन आधारित तकनीकी सलाह से स्टाफ में आत्मविश्वास बढ़ा है।


अन्य पोस्ट