बेमेतरा

क्षमता को निखारने का अवसर प्रदान करता है प्रशिक्षण—धृतलहरेे
10-Jul-2025 4:34 PM
क्षमता को निखारने का अवसर प्रदान करता है प्रशिक्षण—धृतलहरेे

बीआरजी शिक्षको का प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 10 जुलाई। पूर्व माध्यमिक शाला में नई पाठय पुस्तकों पर आधारित कक्षा छठवीं पढ़ाने वाले बीआरजी शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम डाइट में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि डाइट के प्राचार्य जेके घृतलहरे, विशिष्ट अतिथि प्रशिक्षण की प्रभारी व वरिष्ठ व्याख्याता उषा किरण पांडेय उपस्थित थीं।

समापन अवसर पर प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते डाइट प्राचार्य घृतलहरे ने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से हम अपनी क्षमता को निखारने का प्रयास करते हैं। प्रशिक्षण ही हमें क्षमतावान बनाता है, इसलिए आप अपने कक्षा के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास करें। बच्चों को आप सरल से सरलतम भाषा का प्रयोग कर उन्हें समझाने का प्रयास करें। छोटे बच्चों के लिए गतिविधियों द्वारा अध्यापन कार्य सबसे श्रेष्ठ होता है। अपनी विषय वस्तु को बच्चों के लिए अनुकूल और रुचिकर बनाएं, तभी बच्चों की मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान में बढ़ोतरी होगी और इस तरह से हम शैक्षिक गुणवत्ता में बढ़ोतरी कर सकते हैं। यदि हमें अपने स्कूल के लिए अच्छा कार्य करना है तो हमें आज ही यहां से संकल्प लेकर जाना है कि हमें अपने स्कूल के लिए अपने बच्चों के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करना है।

प्रशिक्षण में जिला स्रोत व्यक्ति के रूप में विज्ञान में ज्योति श्रीवास्तव, केजहा राम निषाद, घनश्याम माडीले, गणित विषय में अशोक कुमार साहू, रेणुका अग्रवाल, संजय सरकार, संस्कृत विषय में हीरा लाल साहू, दौलत राम साहू, डॉ नीलेश कुमार तिवारी, हिन्दी विषय में अनिल कुमार वर्मा, वीरेन्द्र राठौर, तेखन सिंह वर्मा, सामाजिक विज्ञान में हेमलता बंजारे, दीपचंद देवांगन, रामू पात्रे, अर्पणा शर्मा, भागवत प्रसाद बानी, प्रशिक्षण प्रभारी उषा किरण पांडेय मौजूद रहीं।


अन्य पोस्ट