बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 जुलाई। पुलिस कार्यालय स्थित मीटिंग हॉल में वरिष्ठ आरक्षकों के लिए एक सप्ताह की कैप्सूल कोर्स प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें अपराधों की जांच व विवेचना के लिए कानूनी व तकनीकी जानकारी दी गई। इस दौरान घटनास्थल का निरीक्षण, ई-साक्ष्य संकलन और डिजिलॉकर में संग्रहण, सीडीआर विश्लेषण, प्रथम सूचना पत्र लेखन से लेकर न्यायालय में चालान प्रस्तुत करने तक की सभी प्रक्रिया, नक्शा, जब्ती पत्रक, गिरफ्तारी, कथन और नोटिस तामील आदि का विस्तृत अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर एसएसपी रामकृष्ण साहू ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता 2023 में पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्ध न्याय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कई अहम प्रावधान जोड़े गए हैं। उन्होंने वरिष्ठ आरक्षकों से अपेक्षा की कि वे कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करें और आम नागरिकों से संवाद बनाकर कानून-व्यवस्था को मजबूती दें। प्रशिक्षण समापन अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार झा, निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, दुलेश्वर चंद्रवंशी व जिले के विभिन्न थाना व चौकी से आए वरिष्ठ आरक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमें रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो सहित आरक्षक उपस्थित रहे।