बेमेतरा

एफआईआर दर्ज किए जाने को लेकर कांग्रेस ने जताया विरोध
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 जुलाई। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा न बाबा मोहतरा में केंद्रीय विद्यालय को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बाबा मोहतरा में खोले जाने को लेकर ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन पर ग्रामीण जनों के विरुद्ध पुलिस थाना बेमेतरा में अपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने पर विरोध जताया है।
पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय खोले जाने का कहीं कोई विरोध नहीं है विरोध सिर्फ इस बात का है की चलते हुए स्कूल के शाला भवन को खाली कराकर उसमें केंद्रीय विद्यालय प्रारंभ किया जा रहा है। जबकि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाबा मोहतरा के विद्यार्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था नहीं हो रही है। जबकि शासन के पास अन्य ग्रामों में भी केंद्रीय विद्यालय को प्रारंभ किए जाने हेतु पर्याप्त भवन उपलब्ध है। पूर्व में इसी तरह नवोदय विद्यालय जब प्रारंभ किया जाना था तो खिलोरा में स्कूल भवन का उपयोग किया गया था उसे भी उपयोग किया जा सकता है। जबकि यहां बड़ी संख्या में आसपास ग्रामों के बच्चे उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की शिक्षा लेने के लिए ग्राम बाबा मोहतरा विद्यालय आते हैं ऐसे में इन विद्यार्थियों का भविष्य क्या होगा। जबकि केंद्रीय विद्यालय अभी प्रारंभ नहीं हुआ है। प्रारंभ में इसकी कक्षाओं में विद्यार्थियों की संख्या कम होगी ऐसे में शासन को चाहिए था बाबा मोहतरा में ग्रामीणों के विरोध को जन भावना का सम्मान करते हुए केंद्रीय विद्यालय को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाना था। किंतु इसे विडंबना ही कहीं जाए भाजपा के जनप्रतिनिधियों की अर्कमण्यता और निकम्मेपन के चलते बाबा मोहतरा के ग्रामीणों को शांतिपूर्वक आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा केंद्रीय विद्यालय का खोले जाने निर्णय लगभग 1 वर्ष पूर्व ही केंद्र सरकार के द्वारा लिया जा चुका है ऐसे में आनन- फानन में स्कूल भवन खोजने की आवश्यकता ही क्यों पड़ी। जबकि स्कूल भवन का इंतजाम करने के लिए शिक्षा विभाग और शासन के पास पर्याप्त समय था।
किंतु जैसा शासन वैसा प्रशासन भाजपा आज सिर्फ और सिर्फ लूट में डूबी हुई है जनहित के कार्यों से इसे कोई सरोकार नहीं है। यही कारण है कि प्रशासनिक अधिकारी भी जनहित के कार्यों में कोई दिलचस्पी नहीं लेते और जैसा कि भाजपा की नीति है सभी जन आंदोलन को कुचलना की उसी के परिपेक्ष्य में यहां के ग्रामीणों के विरुद्ध जानबूझकर झूठी रिपोर्ट दर्ज की गई है जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है। भविष्य में आवश्यकता पड़ेगी तो कांग्रेस बाबा मोहतरा के ग्रामीणों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बड़ा जन आंदोलन करने को भी तैयार है।