बेमेतरा
दाह संस्कार के लिए शेड नहीं, बारिश में पॉलिथिन के शेड बनाने की मजबूरी
10-Jul-2025 4:01 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 जुलाई। नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम मनोधरपुर में लोग मौन पाठ कर रहे थे। इंद्र देवता से गुहार कर रहे थे कि कुछ देर के लिए रुक जाइए। गांव में साहू समाज की एक महिला की मौत के बाद अंतिम संस्कार करने जब मुक्तिधाम लाया गया, तब शव एवं चिता को पहले पन्नी से ढका गया।
इस संकट के समय लोगों को आभास हुआ कि अंतिम संस्कार के लिए एक शेड कितना जरूरी है। गत वर्ष कुछ ऐसी ही तस्वीर ग्राम चमारी से आई थी, तब कलेक्टर रणबीर शर्मा ने तत्काल शेड के लिए राशि स्वीकृत कर निर्माण स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे