बेमेतरा
को तकनीकी-कानूनी प्रशिक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 जुलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस कार्यालय के हॉल में कैप्सूल कोर्स प्रशिक्षण कार्यशाला के छठवें दिन वरिष्ठ आरक्षकों को घटनास्थल निरीक्षण, तकनीकी सहायता एवं ई-साक्ष्य संकलन की विधियों से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, दुलेश्वर चंद्रवंशी एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक लोकेश सिंह ने प्रशिक्षुओं को अन्वेषण का दायित्व सौंपे जाने से पूर्व महत्वपूर्ण कानूनी और तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में सीडीआर के प्रकार, प्राप्त जानकारी और उसका विवेचना में उपयोग, घटनास्थल का निरीक्षण, ई-साक्ष्य, फोटो, वीडियो का संग्रहण एवं डिजिलॉकर में सुरक्षित करना, ई-साक्ष्य मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से फोटो-वीडियोग्राफी कर साक्ष्य को एफआईआर से लिंक करने की प्रक्रिया, भारतीय न्याय संहिता 2023 में सम्मिलित पारदर्शिता, जवाबदेही एवं समयबद्ध न्याय के प्रावधान पर जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान नक्शा, प्रथम सूचना रिपोर्ट, अपराध विवरण, जप्ती पत्रक, गिरफ्तारी पत्रक, कथन संग्रहण, नोटिस तामील और अंतिम रूप से चालान तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया पर भी विस्तृत जानकारी दी गई।
इस कैप्सूल कोर्स का उद्देश्य क्रमोन्नत वेतनमान मैट्रिक्स-06 प्राप्त वरिष्ठ आरक्षकों को विवेचना कार्य में दक्ष बनाना है। छत्तीसगढ़ शासन की अधिसूचना अनुसार इन्हें भारतीय न्याय संहिता 2023 की अध्याय 5, 6, 11, 12, 13, 14, 15 एवं 17 के अंतर्गत दर्ज अपराधों की जांच का दायित्व सौंपा जाएगा।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न थाना एवं चौकियों से आए वरिष्ठ आरक्षकगण भी उपस्थित रहे।


