बेमेतरा

महंत रामसुंदर दास ने की धर्म स्तंभ के कार्यों की सराहना
04-Jul-2025 4:09 PM
महंत रामसुंदर दास ने की धर्म स्तंभ के कार्यों की सराहना

डॉ.सौरभ निर्वाणी का किया समान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 4 जुलाई। धर्म स्तंभ काउंसिल द्वारा सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति एवं मठ-मंदिर परंपरा के संरक्षण व संवर्धन के लिए किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की सराहना करते हुए दूधाधारी मठ के महामंडलेश्वर राजेश्री महंत रामसुंदर दास ने धर्म स्तंभ काउंसिल के कार्यकारी अध्यक्ष एवं सनातन प्रचारक डॉ. सौरभ निर्वाणी को शाल ओढ़ाकर समानित किया। यह समान डॉ निर्वाणी को दूधाधारी मठ परिसर में महंत रामसुंदर दास ने चौसठ महंत उत्सव के कार्यक्रम के एक विशेष भेंटवार्ता के अवसर पर किया।

 

राजेश्री महंत रामसुंदर दास ने डॉ. सौरभ निर्वाणी के द्वारा छत्तीसगढ़ सहित देशभर में सनातन चेतना के विस्तार हेतु किए जा रहे कार्यों को युग धर्म की संज्ञा देते हुए कहा कि आज का समय आध्यात्मिक पुनर्जागरण का है। युवा प्रचारकों को मठों व मंदिरों से जुडक़र समाज को दिशा देनी चाहिए।

डॉ. सौरभ निर्वाणी ने राजेश्री महंत रामसुंदर दास का आभार व्यक्त करते हुए कहा यह एक अनुभोक्ता की अनुभवशील वाणी है, जिनका जीवन ही अध्यात्म सनातन और धर्म को प्रतिपल समर्पित है। सभी सनातन मतावलंबियों के लिए अनुकरणीय है उनका आशीर्वाद ही सबसे बड़ा समान है। यह समान मेरे लिए नहीं, बल्कि धर्म स्तंभ से जुड़े हर उस सेवक के लिए है जो मठ-मंदिरों के संरक्षण, सनातन धर्म के प्रसार और भारत की आध्यात्मिक चेतना को पुन: जाग्रत करने के लिए समर्पित है।


अन्य पोस्ट