बेमेतरा

लावातरा में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव व भगैया बाई धीवर जयंती
02-Jul-2025 4:07 PM
लावातरा में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव व भगैया बाई धीवर जयंती

स्कूल को भगैया ने संपूर्ण संपत्ति मकान व पौने दो एकड़ जमीन की थी दान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 2 जुलाई। बेरला विकासखंड के संकुल केंद्र लावातरा में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव एवं स्व.भगैया बाई धीवर जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाले तीनों विद्यालय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं हाईस्कूल लावातरा शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत लावातरा की सरपंच सुनीता साहू, उपसरपंच गणपत साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा मां सरस्वती एवं स्व. भगैया बाई धीवर के छायाचित्र के पूजन-अर्चन से हुआ। इसके पश्चात कक्षा पहली, कक्षा छठवीं एवं कक्षा नवमीं के नव प्रवेशी बालक - बालिकाओं का मिठाई खिलाकर एवं गुलाल से तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा पाठ्य पुस्तक एवं शाला गणवेश  प्रदान किया गया।

नया पाठ्य पुस्तक एवं शाला गणवेश प्राप्त कर नव प्रवेशी बच्चे अति उत्साहित नजर आए। विद्यालयीन बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई। सरपंच सुनीता साहू, पूर्व सरपंच सरजू राम साहू ,पूर्व पंच पोखन साहू द्वारा अपने उद्बोधन में सभी विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया गया। आभार प्रदर्शन पुष्कर परगनिहा प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन भुवन लाल साहू व्याख्याता शासकीय हाईस्कूल लावातरा ने किया।

 

भगैया बाई धीवर स्मृति पुरस्कार से सम्मानित हुए प्रतिभावान विद्यार्थी

अपनी संपूर्ण संपत्ति मकान एवं पौने दो एकड़ जमीन विद्या के मंदिर में दान देकर जन मानस के समक्ष अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करने वाली ग्राम लावातरा की स्व.भगैया बाई धीवर की स्मृति में जयंती समारोह का आयोजन प्रतिवर्ष 30 जून को विद्यालय प्रांगण में किया जाता है, जिसमें उनके द्वारा दान में दी गई संपत्ति से कक्षा पांचवी,  कक्षा आठवी एवं कक्षा दसवीं बोर्ड कक्षा में में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 1000 रु. एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 500 रु. स्व.भगैया बाई धीवर स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। जिसके अंतर्गत इस वर्ष कक्षा पांचवी में प्रथम कुमारी धनेश्वरी पिता सनत साहू तथा द्वितीय कुमारी चांदनी साहू पिता उत्तम साहू, कक्षा आठवीं में प्रथम कुमारी टिकेश्वरी साहू पिता नरेंद्र साहू तथा संयुक्त रूप से द्वितीय कुमारी कोमल साहू पिता डोमार साहू एवं अभिमन्यु यादव पिता आसाराम यादव, कक्षा दसवीं में प्रथम कुमारी राधिका साहू पिता छत्तन साहू तथा द्वितीय कुमारी डिंपल यादव पिता श्री हिनेश यादव को स्व. भगैया बाई धीवर स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर ग्राम पंचायत लावातरा की नवनिर्वाचित सरपंच सुनीता साहू, प्रबुद्ध ग्रामवासी बेदराम साहू के द्वारा संयुक्त रूप से न्योता भोज का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यार्थियों को खीर , पुड़ी, फल, मिठाई, चांवल, दाल, सब्जी खिलाया गया। ग्राम पंचायत लावातरा की सरपंच सुनीता साहू, उपसरपंच गणपत साहू  , पंचगण एवं  उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्वयं बच्चों को भोजन परोसा गया। न्योता भोज में स्वादिष्ट भोजन खाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।


अन्य पोस्ट