बेमेतरा

विधायक ने 5 लाख मुआवजा व प्लेसमेंट में नौकरी देने का दिलाया भरोसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 जुलाई। साजा में पैसों के लेनदेन के दौरान हुए विवाद व बहस के बाद आरोपी युवक ने पैदल जा रहे तीन लोगों पर हत्या करने की नीयत से चार पहिया वाहन चढ़ा दी। युवकों को पीछे से ठोकर मारी, जिसके बाद दो युवक बच गए, वहीं एक युवक रतनू नेताम को चपेट में लिया। वाहन को रिवर्स कर युवक को रौंदते हुए उसके ऊपर से गाड़ी चढ़ा दी, जिससे युवक की मौत हो गई। वारदात के बाद भारी संख्या में लोगों ने थाना का घेराव किया। सोमवार को साजा में चक्काजाम कर विरोध दर्ज कराया।
मिली जानकारी के अनुसार साजा नगर में चार पहिया वाहन चालक ने हत्या करने की नीयत से रतनू नेताम पर चार पहिया वाहन चढ़ाकर वाहन को रिवर्स कर बेरहमी से हत्या कर दी। युवक की मौत होने के बाद आरोपी मालवेन्द्र बनर्जी फरार हो गया।
नगर के ने वार्ड 13 स्थित तालाब के पास झगड़े की शुरुआत हुई, जब रतनू अपने दोनों साथियों नरेश निषाद और मूलचंद यादव के साथ घर लौट रहा था। उसी दौरान पीछे से आकर आरोपी ने पहले गाड़ी चढ़ा दी। साथ चल रहे दोनों साथी किसी तरह जान बचाकर किनारे गिरे और घायल हो गए।
नागरिक व परिजन थाना पहुंचे,
देर रात तक लोग डटे रहे
रात तक परिजन और स्थानीय लोग थाने में न्याय की गुहार लगाते रहे, लेकिन जब संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई तो दूसरे दिन सोमवार सुबह गुस्साए वार्डवासी व परिजन सडक़ों पर उतर आए। थाना घेराव करते हुए नगर में घंटों तक चक्काजाम किया गया।
नारेबाजी करते रहे, विधायक के साथ हुई चर्चा के बाद हुए राजी
लोगों का आक्रोश इस कदर फूटा कि क्षेत्रीय विधायक ईश्वर साहू और नगर पंचायत अध्यक्ष हिमांशु वर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। स्थिति को संभालने विधायक ईश्वर साहू व नगर पंचायत अध्यक्ष हिमांशु वर्मा के साथ साजा रेस्ट हाउस में मृतक के परिजनों से चर्चा हुई। परिवार को 5 लाख रुपए की सहायता राशि व प्लेसमेंट में नौकरी देने का भरोसा दिलाया, जिसके बाद लोग वापस लौटे बताया गया कि मृतक के परिवार में अब केवल मृतक की पत्नी बेसहारा हो चुकी है।
आरोपी गिरफ्तार, वाहन जब्त
जानकारी के अनुसार शव को सुबह 5 बजे ही मच्र्युर लाया गया, लेकिन पंचनामा के अभाव में शाम तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। पुलिस ने मामले पर प्रार्थी शंकर लाल यादव की रिपोर्ट पर सफेद रंग की बोलेरो के चालक मालवेन्द्र बेनर्जी द्वारा रतनु नेताम पिता नानुक नेताम (50) वार्ड 13 निवासी पर वर्मा पेट्रोल पंप के आगे साजा कोदवा मार्ग में हत्या की नीयत से अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाने के मामले में धारा 102 (1), 109 (1), बीएनएस 183 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। थाना प्रभारी राकेश साहू ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वाहन को भी जब्त किया गया। आरोपी रिमांड पर है।
मुआवजे की मांग तेज
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोग पीडि़त परिवार को दीर्घकालिक मुआवजा और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पत्रकार से बदसलूकी, आपत्ति दर्ज कराई
वारदात के बाद कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकार विक्की जयसवाल के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी द्वारा बदसलूकी की गई। उसे कार्रवाई करने की बात कहते हुए धमकाया गया, जिससे नाराज होकर लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई। इसकी छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने निंदा की।