बेमेतरा

बस स्टैंड का निरीक्षण कर यात्रियों से मिले कलेक्टर
01-Jul-2025 4:10 PM
बस स्टैंड का निरीक्षण कर यात्रियों से मिले कलेक्टर

 बेमेतरा, 1 जुलाई। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सोमवार को बेमेतरा के बस स्टैंड निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं की बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान श्री शर्मा ने बस यात्रियों से सीधे संवाद कर उनसे किराया, यात्रा अनुभव और सुविधाओं की जानकारी ली।

उन्होंने यात्रियों से फीडबैक लेकर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि बस स्टैंड में पेयजल, शौचालय, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, सुरक्षा और प्रकाश की व्यवस्था सुचारु रूप से हो। श्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिसर में साफ-सफाई को प्राथमिकता दी जाए तथा नियमित रूप से स्वच्छता की निगरानी की जाए।

उन्होंने मोहभ_ा से निकालने वाले बायपास का निरीक्षण किया।


अन्य पोस्ट