बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 जून। दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग ने जिला पुलिस का वार्षिक निरीक्षण किया। शुक्रवार की सुबह रक्षित केन्द्र स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया। परेड कमांड की जिम्मेदारी रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो के पास रही। वहीं सेकंड इन कमान सहायक उपनिरीक्षक उदलराम टंडेकर रहे। पुलिस कर्मियों की एक-एक टोली ने ड्रिल अभ्यास का प्रदर्शन किया।
उन्होंने जवानों को फीट रहने और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए। आईजी गर्ग ने बारी-बारी से शासकीय वाहनों, ड्राइवर टूल किट, ड्राइवर रजिस्टर, बीडीएस टीम व अन्य संसाधनों का निरीक्षण किया। उन्होंने वाहनों की वर्तमान स्थिति और रखरखाव पर विशेष ध्यान देने और वाहन शाखा प्रभारी को आवश्यक सुधार के दिशा-निर्देश प्रदान किए।
हथकड़ी लगाने की विधि का प्रशिक्षण देने के निर्देश
उन्होंने रक्षित केंद्र के स्टोर शाखा, शस्त्रागार, मैगजीन भवन और नारकोटिक मालखाना का भी निरीक्षण किया। पुलिस कस्टडी में सुरक्षा के संबंध में विशेष सावधानी बरतने और हथकड़ी लगाने की विधि में प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। डॉग स्क्वाड का जायजा लेते हुए डॉग मास्टर को उनके खानपान, ट्रेनिंग और समय-समय पर उपचार कराने के निर्देश दिए।
जवानों से किया सीधा संवाद
पुलिस सम्मेलन आयोजित कर आईजी गर्ग ने पुलिस अधिकारियों व जवानों से सीधा संवाद किया और उनकी बातों को गंभीरतापूर्वक सुना। उनकी व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याओं के यथासंभव समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की कार्यक्षमता व मनोबल को बनाए रखने के लिए उनकी समस्याओं का समाधान सर्वोपरि है। उन्होंने निराकरण के लिए संबंधित प्रभारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही संवेदनशीलता से त्वरित कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए ताकि आम जनता में पुलिस की सकारात्मक छवि बनी रहे। अनुशासहीनता बर्दाश्त नहीं करने की भी बात कही।
साइबर प्रहरी अभियान, त्रिनयन एवं सशक्त ऐप की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए उन्होंने स्मार्ट और हाईटेक पुलिसिंग को बढ़ावा देने की आवश्यकता बताई। साथ ही सभी रजिस्टर व रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से अपडेट रखने तथा पोर्टल शिकायतों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस कर्मियों को फीट रहने की भी सलाह दी। इस अवसर पर एसएसपी रामकृष्ण साहू, एएसपी ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी संतोषी ग्रेस, रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो, निज सहायक श्रीनिवास राव, पीआरओ प्रशांत शुक्ला आदि उपस्थित रहे।


