बेमेतरा

कांग्रेसियों ने डीईओ कार्यालय घेरा
26-Jun-2025 7:11 PM
कांग्रेसियों ने डीईओ कार्यालय घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 26 जून। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार के विरोध में कांग्रेसियों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बेमेतरा का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बेमेतरा जिले से कांग्रेस कार्यकर्ताओं साथ ही साथ आम जनता ने भी इस प्रदर्शन को साथ दिया।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय घेराव का नेतृत्व किया। श्री छाबड़ा ने कहा कि बेमेतरा जिले में शिक्षा की व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है। अधिकारी सिर्फ पैसा कमाने में मस्त है। इन्हें शिक्षा से कोई लेना-देना नहीं है। बेमेतरा जिले में भाजपा के जनप्रतिनिधियों को बेमेतरा जिले की शिक्षा व्यवस्था से कोई लेना-देना नहीं है आज जो अधिकारियों का हौसला इतना बड़ा हुआ है कि वह मनमानी कर रहे हैं। जिले के जनप्रतिनिधियों के आंख के सामने शिक्षा जैसी पवित्र चीज में हो रहे भ्रष्टाचार और भर्राशाही तथा शिक्षकों की कमी बेमेतरा की जनप्रतिनिधियों को नहीं दिखाई देती।

स्वामी आत्मानंद स्मृति अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शिक्षकों की कमी है। विद्यार्थी और पालक लगातार शिक्षकों की मांग करते आ रहे हैं, किंतु भाजपा के जनप्रतिनिधियों की मनसा बेमेतरा जिले में प्राइवेट स्कूलों को बढ़ावा देने की है।

युक्तियुक्तकरण में भ्रष्टाचार

 जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से सौंपे गये ज्ञापन में लिखा है कि बेमेतरा जिले में छत्तीसगढ़ शासन के निर्णय अनुरूप 320 स्कूलों का युक्तियुक्तकरण किया गया, जिसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा व्यापक पैमाने पर अपने करीबी तथा कुछ शिक्षकों को लेन-देन करके उन्हें युक्तियुक्तकरण में शाला से अन्यत्र शाला में पद स्थापना से बचाने के नाम भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त हुई है। वहीं आरोप लगाया कि उत्कृष्ट अंग्रेजी मध्य विद्यालयों को बंद करने की एक साजिश रची जा रही है।


अन्य पोस्ट