बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 जून। नेशनल हाईवे में शिवनाथ नदी पर बने पुराने पुल से कार अनियंत्रित होकर गिर गई। कार चला रहे बैंक कर्मी को लोगों ने नदी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक युवक अमित कौल मुख्यालय के बंैक ऑफ इंडिया में कार्यरत थे। मृतक के शव का सिमगा अस्पताल में पीएम कराया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा मार्ग पर शिवनाथ नदी के पुराने पुल से सिमगा की ओर से बेमेतरा आ रही कार देखते ही देखते अनियंत्रित होकर बीच नदी में पुल से नीचे गिर गई, जिससे कार पानी में डूब गया। कार चला रहा युवक अमित कौल वाहन सहित पानी में चला गया था, जिसे आसपास के लोगों व मछुवारों ने तत्काल नदी में कूदकर जैसे-तैसे हाईड्रा की मदद से कार को बाहर निकाला, तब तक अमित की सासें चल रही थीं। 108 वाहन से सिमगा पहुंचाकर वहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
नदी में कार गिरने के हादसे की खबर लगते ही सिमगा थाना प्रभारी रितेश मिश्रा और बेमेतरा एसडीओपी मनोज टिर्र्की मौके पर पहुंच चुके थे। वाहन के अनियंत्रित होने की वजह सामने नहीं आई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि टायर फटने से वाहन का संतुलन बिगडऩे से हादसा हुआ है।
हादसे के दौरान सुबह 9 बजे नदी किनारे मछली पकडऩे वाले व नहाने के लिए नदी में आए सिमगा व आसपास के लोगों ने युवक को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी में कूद गए, लेकिन कार का दरवाजा बंद होने से प्रयास सफल नहीं हुआ। लोगों ने हादसे के दौरान तत्परता दिखाई है।
हादसे के बाद कार में तीन लोगों के होने की चर्चा रही । कार के बाहर निकलने और कार के बंद रहने से स्थिति से स्पष्ट हो पाया कि वाहन में केवल अमित ही सवार था।
पुराने पुल में हुए हादसे के दौरान मौके पर पुल के दोनों छोर पर भीड़ लग चुकी थी । देखने वालों की भारी भीड़ होने की वजह से इस रूट पर करीब एक घंटे तक आवागमन को बंद कराया गया था। लोगों के छंटने के बाद ही आवागमन बहाल हो पाया । इस दौरान पुराने पुल से ही आना-जाना हुआ ।
बैंक से मिली जानकारी के अनुसार अमित कौल पिता कृष्ण कुमार कौल मूलत: मध्यप्रदेश के जबलपुर के निवासी थे। बेमेतरा शाखा में पदस्थ होने से पहले वे कवर्धा शाखा में पदस्थ थे। बेमेतरा में करीब 15 दिन पहले पदभार ग्रहण किया था। फिलहाल, कौल बैंक में केसीसी का काम देखा करते थे । बताया जा रहा है कि मृतक हादसे के पहले अपने रिश्तेदार के यहां बलौदाबाजार गए थे, जहां से वापस बेमेतरा आ रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। बैंककर्मियों ने निधन पर संवेदना व्यक्त की है।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार शिवनाथ नदी पर ब्रिटिश शासन के समय के पुल के दोनों किनारे पर लगे लोहे के रैलिंग को बारिश व बाढ़ आने की संभावना को देखते हुए प्रति सीजन की तरह इस बार निकाल लिया था। इसके बाद रेलिंग के नीचे का बेस ही मौके पर था जिससे वाहन टकराते हुए नीचे गिर गया।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनोज टिर्की ने बताया कि हादसे में कार के नदी में डूबने से बैंक अधिकारी अमित कौल की मौत हुई है। मृतक की पहचान बैक के आई कार्ड से हुआ है। मृतक के शव का सिमगा अस्पताल में पीएम किया गया है।


