बेमेतरा
बेमेतरा, 24 जून। शिवसेना की बैठक जिला मुख्यालय स्थित रेस्ट हाउस में संपन्न हुई। बैठक में बेमेतरा जिलाऔर भिलई के पदाधिकारियों ने भाग लिया। संगठन को सुदृढ़ करने और जमीनी स्तर तक विस्तार देने के उद्देश्य से आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता शिवसेना के संगठन महामंत्री राजेश ठावरे ने की। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े, उपाध्यक्ष शिवराम केसरवानी, प्रदेश के संगठन महामंत्री राजेश ठावरे भिलाई जिलाध्यक्ष आकाश सिंह राजपूत उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए महासचिव रेशम जांगड़े ने कहा संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में बैठक कर यकारिणी गठन किया जा रहा है। प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े ने जानकारी दी कि बेमेतरा में एक और बैठक का आयोजन किया किया जिसमें कर्मठ और निष्ठावान पदाधिकारियों का चयन कर उन्हें संगठनात्मक कार्य करने पर जोर दिया। बेमेतरा जिला अध्यक्ष मनीष वर्मा कार्यभार को मुक्त कर राम राज शास्त्री( जितेन मिश्रा)को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया युवा सेवा के जिला प्रभारी हिमांशु शर्मा को नियुक्त किया गया है वह निरंजन कोठारी को जिला संचिव नियुक्त किया गया
इस दौरान शिव सेना रामराज शास्त्री जितेन मिश्रा ने भी संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा, शिवसेना केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक विचारधारा है। हमारा लक्ष्य संगठन को गांव-गांव तक पहुंचाकर जनहित में कार्य करना है। युवा वर्ग को सक्रिय रूप से जोड़ा जाएगा और प्रत्येक कार्यकर्ता को उसकी क्षमता अनुसार जिम्मेदारी दी जाएगी।
सचिव निरंजन कोठारी ने कहा कि बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रणनीति, संगठन विस्तार, और जनसंपर्क अभियान को लेकर भी व्यापक विचार-विमर्श किया गया। बैठक का समापन संगठनात्मक एकता और जनसेवा के संकल्प के साथ हुआ।


