बेमेतरा

पुलिया के अंदर अज्ञात महिला का शव मिला, मर्ग कायम
24-Jun-2025 3:29 PM
पुलिया के अंदर अज्ञात महिला का शव मिला,  मर्ग कायम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 24 जून। सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रांका के एक पुलिया के अंदर अज्ञात महिला का शव मिला है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रांरभ कर दिया है। मृतक महिला का शव पुराना होने की वजह से जिला अस्पताल में पीएम नहीं हो पाया, इसके बाद पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर भेज दिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली के ग्राम रांका तावाभाठा नहर नाली में लगे सीमेंट के नाला पाईप के अंदर 22 जून को बदबू आने के बाद लोगों ने अंदर देखा तो एक शव मिला। जिसके बाद 23 जून को पुलिस व एक्सपर्ट टीम ने जांच प्रांरभ करते हुए शव को बाहर निकाला। शव को देखते हुए मृतका की आयु 25 से 30 वर्ष के मध्य होने और चुन्नी से गला कस कर मौत के घाट उतरे जाने की आशंका जताई जा रही है। शव पुराना होने की वजह से मृतका की पहचान नहीं हो पाई हैं। मौके पर पंचनामा करने के बाद पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां पर पीएम नहीं होने के बाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

 पुलिस ने मृतका के हुलिया के अनुसार आसपास के थाना में सूचना दी गई। वहीं जिला में शिनाख्ती का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने प्रकरण कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। प्रकरण में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है।

बेमेतरा टीआई मयंक मिश्रा ने बताया कि शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट