बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 जून। बेमेतरा जिले की स्पेशल टास्क फोर्स ने 303 मकानों में रह रहे 533 किराएदारों व मुसाफिरों के आधार कार्ड की जांच की।
100 से भी अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा बेमेतरा जिले के नगर पंचायत बेरला में 175 मकानों में 260 किरायेदारों, नगर पंचायत साजा में 48 मकानों में 128 किरायेदारों एवं नगर पंचायत खहरिया में 80 मकानो में 145 किरायेदारों के सभी वार्डों में घर-घर जाकर कुल 303 मकानों में किराये पर रहने वाले 533 किरायेदारों एवं मुसाफिरों की आधार कार्ड एप से मिलान कर चेकिंग की।
इस दौरान किराया देने वाले मालिक का नाम, किरायादार का नाम, माता, पिता, एवं परिवार के सदस्यों का नाम माता पिता का नाम, वर्तमान पता, स्थायी पता, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड नं., पेन कार्ड नं., मोबाईल नंबर, शिक्षा संबंधी, फोटो, पहचानकर्ता का पूरा नाम पता एवं मोबाईल नंबर ली गई हैं। सब सही पाया गया है। यह आधार कार्ड की चेकिंग कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। साथ ही समाधान ऐप में किराएदार का मकान मालिक के माध्यम से डाटा अपलोड की जा रही है जिसकी चेकिंग लगातार जारी हैं।
चेकिंग के दौरान मकान मालिको को बाहरी व्यक्तियों की सूचना मकान किराए में देने के पूर्व थाने में नोट कराने की हिदायत दी गई।
साथ ही सभी वार्ड पार्षद को भी बताया गया कि किसी भी अंजान लोगो को शहर/ग्रामों में ठहरने न दें साथ ही पुलिस थाना को सूचित करे।