बेमेतरा

10 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब, 2 किमी दूर से पानी लेने ग्रामीण मजबूर
22-Jun-2025 9:51 PM
 10 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब, 2 किमी दूर से पानी लेने ग्रामीण मजबूर

सुधार नहीं होने पर ग्रामीण कलेक्टर से लगाएंगे गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 22 जून। जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत ख़ाम्ही में स्कूल के निकट बस्ती का ट्रांसफॉर्मर विगत 10 दिनों से खराब हो गया है, जिसे अब तक सुधारा नहीं गया है। इसके चलते ग्रामीणों को बिजली व पानी की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीण नदी में गंदे पानी से नहाने मजबूर हैं, जिससे बीमारी का खतरा बना हुआ है और गांव के दूसरे चालू ट्रांसफार्मर से एक बोर पंप चल रहा है, जिससे पानी लेने ग्रामीणों को 2 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल की समस्या को लेकर जनरेटर से पंप चलाकर प्यास बुझाई जा रही है।

बिजली मेंटेनेंस जीरो, जनदर्शन में करेंगे मांग

ख़ाम्ही गांव में ट्रांसफॉर्मर की ग्रिप व कटआउट खुले में पड़े हुए हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बरसात से पूर्व मेंटेनेंस नहीं हुआ है। बिजली के तार और बिजली के खंभे जमीन छूने की तैयारी में हैं। मालगुजार धनराज सोनी के खेत में लगा ट्रांसफॉर्मर दर्शनीय है, जो पानी गिरने से आधा डूब जाता है और खेत में जाने से लोग बाज आते है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि सुधार नहीं किया जाता है तो वे कलेक्टर से मंगलवार को जनदर्शन में भेंट कर मांग करेंगे।

100 केवी का ट्रांसफार्मर स्टॉक में नहीं

सहायक अभियंता नवीन वर्मा ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या के मद्देनजर पेजयल की व्यवस्था के लिए 25 केवी ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है। 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर स्टॉक में नहीं है। डिमांड की गई है। आते ही लगा दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट