बेमेतरा

अतिक्रमण के कारण हाईस्कूल के छात्र मिडिल स्कूल में पढऩे मजबूर
18-Jun-2025 8:58 PM
अतिक्रमण के कारण हाईस्कूल के छात्र मिडिल स्कूल में पढऩे मजबूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 18 जून। कलेक्टर जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। इस दौरान जनदर्शन में आने वाले सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। आज के जन चौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 40 आवेदन प्राप्त हुए। तात्कालिक महत्व की समस्याओं का जहां त्वरित निराकरण किया। वहीं गंभीर और जांच के आवेदनों को टीएल पंजी पर दर्ज करके, इनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दी।

जनदर्शन में मिले 40 आवेदन

तहसील साजा के ग्राम तेन्दुआ निवासी अंगद ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण जियोटेक कर किस्त भुगतान कराने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील बेमेतरा के ग्राम भिलौरी निवासी सरपंच व समस्त ग्रामवासी ने शास गौठान से बरदिहा गुरू मंदिर तक मुरमीकरण, डामरीकरण कराने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील दाढ़ी के ग्राम मजगांव निवासी मोहन सिन्हा ने स्थगन के बावजूद अवैध निर्माण कार्य जारी होने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील थान खम्हरिया ग्राम टेढी निवासी सुरेन्द्र वर्मा ने कृषि भूमि विक्रय करने हेतु बिक्री नकल जारी करने के लिए हल्का पटवारी को आदेशित देने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील साजा के ग्राम सोमई खुर्द निवासी शांती बाई ने अपने निजी जमीन को कोटवार के द्वारा मनमानी कर जेसीबी खुदाई कर अतिक्रमण के संबंध में आवेदन दिया, इसी प्रकार तहसील बेमेतरा के ग्राम अर्जुनी निवासी रोहित मेहर ने अबादी भूमि देने के संबंध में आवेदन दिया। इसके अलावा आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल हेतु, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोडने, खाद गड्डा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धा पेंशन हेतु दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है।

स्वामित्व की भूमि से नाम काटने की शिकायत

साजा ब्लाक के ग्राम मोहतरा निवासी पकलु यादव ने षिकायत किया कि ग्राम मोहतरा में जिमेदार राजस्व विभाग के अधिकारी द्वारा उसका नाम रिकार्ड से हटा दिया गया है। जमीन उसके हक में है। शिकायतकर्ता ने जांच करने का मांग किया है।

पेयजल संकट से ग्रामीणों को परेशानी

जनदर्शन में पहुंचे लोगों ने पेयजल संकट को लेकर भी शिकायत की। ग्रामीणों ने शिकायत में कहा कि आज भी उन्हें पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। जिला कार्यालय में पूर्व में वाटर कुलर लगाया गया था जो खराब हो चुका है।

आवास प्लस से नाम काटा

हेमांबद निवासी सुनिता कोशले, जितेन्द्र कोशले ने आवेदन प्रस्तुत किया है कि उसका नाम 2024 -25 के सर्वे सूूची में था लेकिन जिमेदारों द्वारा नाम काट दिया गया है। जिसे देखते हुए उसने नाम जोडऩे गुहार लगाई है।


अन्य पोस्ट