बेमेतरा

महाराज गुहा निषाद राज के नाम चौक का लोकार्पण
18-Jun-2025 8:55 PM
महाराज गुहा निषाद राज के नाम चौक का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 18 जून। जिला निषाद समाज के वार्षिक अधिवेशन व महाराज गुहा निषादराज चौक का लोकार्पण बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक गुंडरदेही कुंवरसिंह निषाद ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत बाइक रैली निकालकर की गई। वार्ड न 5 मोहभाट्टा गार्डन के पास नवनिर्मित महाराज गुहा निषादराज चौक का लोकार्पण विधायक दीपेश साहू सहित अतिथियों ने फीता काटकर किया। इसके बाद गुहा निषाद राज की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्पित कर नमन किया गया।

इस दौरान महाराज गुहा निषाद राज के जयकारे से गूंजा। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत करते हुए नन्ही नन्ही बालिकाओं ने मोर छत्तीसगढ़ महतारी तोला बंदव बारंबार गीत पर सजीव प्रस्तुति देकर अतिथियों का मन मोह लिया।

इस मौके पर विधायक साहू ने कहा कि वे समाज के सतत उत्थान के लिए कार्य करते रहेंगे। उन्होंने विभिन्न समितियों व संस्थाओं में निषाद समाज के प्रतिनिधियों को नामित किया है। ये समाज के सशक्तिकरण की दिशा में मजबूत कदम हैं। आज निषाद समाज केवल पारंपरिक मछली पालन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि शिक्षा, व्यापार, राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने निषाद समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की।


अन्य पोस्ट