बेमेतरा

खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग-छाबड़ा
18-Jun-2025 4:21 PM
खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग-छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 18 जून।  ग्राम पंचायत बारगांव में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता बारगांव प्रीमियर लीग 2025 के समापन के अवसर पर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

 पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने खेल खिलाडिय़ों से उनका परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता न केवल एक खेल है बल्कि आपस में प्रेम व्यवहार तथा सौहार्द उत्पन्न करने वाला एक खेल भी है, जहां खिलाड़ी अपने खेल से न केवल अपनी टीम भावना को मजबूत करते हैं बल्कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को भी आगे करते हैं। खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है। खेल के माध्यम से हम अपने शरीर को चुस्त दुरुस्त रखते हैं साथ ही साथ इससे आपसी प्रेम भावना एवं सद्भाव भी बढ़ता है। खेल न केवल लोगों को आकर्षित करता है, बल्कि इस खेल के माध्यम से लोग आपस में एक दूसरे से जोड़ते हैं।

 

इस अवसर पर रवि परगनिया अध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत बेरला श्रीमती हीरा देवी वर्मा पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला शुभम वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला सच्चिदानंद मिश्रा सरपंच देवलाल वर्मा तखत साहू टिकेश वर्मा उप सरपंच प्रकाश साहू बंसी निषाद सोहन साहू तोरण साहू निहाल परगनिया नरेंद्र दीवार बल्लू राम साहू गणेश पटेल दीपक लहरे अंकित यादव विनय वर्मा सुरेश निषाद शिबू वर्मा मेघनाथ यादव राम वर्मा विजय साहू सहित भारी संख्या में ग्रामवासी एवं क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट