बेमेतरा

रंजिश, युवक की हत्या
16-Jun-2025 4:09 PM
रंजिश, युवक की हत्या

बेमेतरा, 16 जून। ग्राम लुक में रविवार को एक युवक की हत्या आपसी रंजिश के चलते कर दी अन्य युवक ने कर दी। मामले की खबर लगते ही परपोड़ी की पुलिस की मौके पर पहुंची। मृतक युवक का नाम धिराज वर्मा पिता भगत वर्मा होना बताया गया है। वारदात पुरानी रंजिश को लेकर होने की बात सामने आई है। गांव में रविवार की शाम हत्या होने के बाद दहशत का माहौल है। गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।


अन्य पोस्ट