बेमेतरा

सट्टा-पट्टी के साथ युवक पकड़ाया, नगदी जब्त
16-Jun-2025 3:45 PM
सट्टा-पट्टी के साथ युवक पकड़ाया, नगदी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 16 जून। सट्टा-पट्टी के साथ आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ा। उससे 3190 रुपए जब्त किए।

थाना सिटी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली कि चौपाटी के बाजू तालाब पार में अशोक यादव लोगों को विभिन्न नबरों पर रूपये पैसो का दांव लगाकर हार-जीत का सट्टा जुआ खिला रहा है। सूचना पर थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा स्टाफ पहुंच कर रेड  की।

कार्रवाई के दौरान अशोक यादव को विभिन्न नबरो पर रूपये पैसों का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा। सिटी कोतवाली में जुआ सट्टा के प्रकरण दर्ज कर आरोपी के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं।

आरोपी के पास से कुल जुमला नगदी रकम 3,190 रूपये एवं सट्टा-पट्टी, पेन जब्त किया गया।


अन्य पोस्ट