बेमेतरा

जिला जलसंकट को लेकर डेंजर जोन में, ग्रीन जोन में लाने की जरूरत- केदार कश्यप
16-Jun-2025 3:43 PM
जिला जलसंकट को लेकर डेंजर जोन में, ग्रीन जोन में लाने की जरूरत- केदार कश्यप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 16 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर बेमेतरा आए वन मंत्री केदार कश्यप ने बेमेतरा जिले में व्याप्त जल संकट पर कहा कि देश की मानचित्र में बेमेतरा जिला डेंजर जोन में है। इसे ग्रीन जोन में लाने की जरूरत है। मंत्री ने रिकॉर्ड के आधार पर बात कही।

 

ज्ञात हो कि वर्ष 2024 में जि़ले में जलभराव 85 प्रतिशत था, आज 15 प्रतिशत है। रेत माफिया को मिल रहे संरक्षण ने शिवनाथ को छलनी कर दिया। सत्ताधारी दल के किसी ने मुंह नहीं खोला। धान की उन्नत खेती के कारण अस्सी प्रतिशत नाला चोरी हो गए। यदि इसकी तलाश की गई तो वोट बैंक पर असर पड़ेगा। नवागढ़ ब्लॉक में तो गोढ़ी कला, कामता को छोडक़र बाकी जलाशय बरसाती हो गए हैं। अवैध ही सही उत्खनन से जल संरक्षण होगा जो भू जल स्तर सुधार में सहायक होगा।


अन्य पोस्ट