बेमेतरा

रेनवाटर हार्वेस्टिंग व वर्षा जल संचयन करने किया प्रेरित
15-Jun-2025 4:12 PM
रेनवाटर हार्वेस्टिंग व वर्षा जल संचयन करने किया प्रेरित

 वाणिज्य मंत्रालय के निदेशक ने जल प्रबंधन कार्य स्थल का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 15 जून। जल संरक्षण और जल प्रबंधन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे जल शक्ति अभियान के अंतर्गत भारत सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय के निदेशक अमित कुमार अग्रवाल ने 12 जून से जिले का तीन दिवसीय दौरा किया। उनके साथ वैज्ञानिक सर्वोदय बारीक भी मौजूद थे। इस दौरान अग्रवाल ने जिले में जल संरक्षण से जुड़े विभिन्न कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की। जिला जल शक्ति केंद्र कीअंतर्विभागीय समीक्षा बैठक में विभागों के अधिकारियों ने जल संरक्षण योजनाओं की जानकारी दी।

परकोलेशन टैंक का भी किया निरीक्षण

इसके बाद अग्रवाल ने खण्डसरा से सिंगपुर तक परकोलेशन टैंक, रामपुर में तालाब गहरीकरण, कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा विकसित ब्लॉक प्लांटेशन, कृषि विभाग द्वारा निर्मित चेकडेम, समुंदवारा ग्राम में अमृत सरोवर तथा खाती और बैहरसरी ग्राम के एनीकट का निरीक्षण किया।

बेहतर निर्माण के लिए दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान उन्होंने इन परियोजनाओं की भौगोलिक स्थिति, निर्माण की गुणवत्ता तथा समुदाय के हित में उनकी उपयोगिता पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल संसाधनों का दीर्घकालिक संरक्षण सुनिश्चित करने हेतु इन कार्यों की नियमित निगरानी की जाए तथा समुदाय की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाए।

नल-जल योजना का भी लिया जायजा

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नेकासपुर नवागढ़ और साजा विकासखंड के कार्यों का अवलोकन किया। नल-जल योजना के तहत ग्रामीण घरों में पानी की आपूर्ति की स्थिति का जायजा लेते हुए उन्होंने स्थानीय महिलाओं से संवाद भी किया। उन्होंने महिलाओं को जल बचत, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, रिचार्ज पिट निर्माण एवं वर्षा जल संचयन जैसे उपाय अपनाने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता व जल शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी चंद्रशेखर शिवहरे, पीएचई विभाग के जगदीश कुमार गोड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अग्रवाल ने जिले में जल संरक्षण के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की प्रशंसा की एवं इन प्रयासों को और अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु विभागीय समन्वय को मजबूत करने की बात कही।


अन्य पोस्ट