बेमेतरा

रक्षित केन्द्र में पौधे रोपे, सहेजने की शपथ
08-Jun-2025 4:36 PM
 रक्षित केन्द्र में पौधे रोपे, सहेजने की शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 जून।
रक्षित केन्द्र बेमेतरा में जनरल परेड उपरांत विश्व पर्यावरण दिवस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने रक्षित केन्द्र बेमेतरा परिसर में स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में फूल, फल एवं छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई।

एसएसपी साहू ने बताया गया कि वृक्षों से मानव को अनेक लाभ है। पर्यावरण के संरक्षण के लिए आज के समय में पौधारोपण आवश्यक हो गया है। सूर्य के प्रकाश में वृक्ष ऑक्सीजन का उत्सर्जन तथा कार्बन डाइऑक्साइड शोषित करते हैं जिसके फलस्वरूप वातावरण में इसका संतुलन बना रहता है। इससे वातावरण की शुद्धि होती है वृक्षों से तापमान का नियंत्रण होता है।
एसएसपी साहू ने पौधारोपण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि पौधारोपण न केवल पर्यावरण की रक्षा करता है, बल्कि यह हमारे समाज में सकारात्मक ऊर्जा और स्वच्छता का संदेश भी देता है। उन्होंने बताया कि यह प्रकृति संरक्षण का सबसे श्रेष्ठ कार्य है, जो आने वाली पीढिय़ों के लिए स्वस्थ वातावरण तैयार करने में सहायक होगा।

 

 इस अवसर पर निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, निरीक्षक प्रमोद शर्मा, थाना प्रभारी बेरला निरीक्षक कृष्णकांत सिंह, महिला सेल, अजाक थाना प्रभारी संतोषी ग्रेस, थाना प्रभारी परपोडी उप निरीक्षक डी.एल. सोना, चौकी प्रभारी कंडरका उप निरीक्षक राजकुमार साहू, सउनि मोहन लाल साहू, बनवाली राम सोनकर, छन्नू लाल ध्रुव, गौकरण वर्मा सहित रक्षित केन्द्र, पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्टाफ, विभिन्न शाखा एवं थाना, चौकी के प्रभारी समेत कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
 एसएसपी साहू ने बेमेतरा जिले के सभी थानों और चौकियों एवं पुलिस कॉलोनी आवासीय परिसर के खाली उपयुक्त जगहों पर फूल, फल एवं छायादार पौधों का रोपण करने का निर्देश दिया, ताकि पुलिस स्टेशनों के परिसर भी स्वच्छ और सुंदर बने रहें, जिससे वहां आने वाले लोगों के मन में सकारात्मक विचार उत्पन्न हों।


अन्य पोस्ट