बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 जून। ग्राम सोढ़ में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक विशेष पर्यावरणीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सतनाम सत्संग समिति और समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से भव्य रूप से किया गया। इस कार्यक्रम की विशेषता रही, बतौर मुख्य अतिथि पधारे भाजपा किसान नेता एवं सर्व हिन्दू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति, जिनके प्रेरणादायक विचारों और नेतृत्व ने पूरे आयोजन को एक नई दिशा दी।
योगेश तिवारी ने स्वयं वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की और उपस्थित जनसमूह को प्रकृति के प्रति अपने दायित्व निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, पर्यावरण केवल प्रकृति का नहीं, हमारे अस्तित्व का मूल आधार है। जब हम एक पौधा अपने की जीवन देने वाली माँ को नाम लगाते हैं, तो हम आने वाली पीढिय़ों को जीवनदान देने का कार्य करते हैं। पेड़ लगाओ-जीवन बचाओ कोई नारा मात्र नहीं, बल्कि यह आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
भाजपा नेता योगेश ने गांव वासियों की भागीदारी की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सोढ़ ग्रामवासियों ने आज जो एकजुटता और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी दिखाई है, वह अनुकरणीय है। आज जब पूरा विश्व जलवायु संकट से जूझ रहा है, ऐसे में ग्राम स्तर पर इस तरह के आयोजनों से बड़ा परिवर्तन संभव है। उन्होंने युवाओं और बच्चों को विशेष रूप से प्रेरित किया कि वे प्रकृति से प्रेम करें, पौधे लगाएं और उनका पालन-पोषण करें। उन्होंने ग्रामवासियों को यह संकल्प भी दिलवाया कि हर व्यक्ति वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएगा।
कार्यक्रम में कई तरह की गतिविधियां की गईं, जिनमें वृक्षारोपण अभियान, स्वच्छता जागरूकता रैली, पर्यावरण पर प्रेरक भाषण, पेड़ लगाओ-जीवन बचाओ जैसे नारों के साथ जागरूकता अभियान के साथ ही प्रत्येक ग्रामवासी हर वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएगा और उसकी देखभाल करने की पर्यावरण सुरक्षा की सामूहिक शपथ भी ली गई।


