बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 मई। ग्राम सोनपुरी में नाबालिग की हत्या के बाद आरोपी की फरारी से आहत लोधी समाज ने सर्व समाज के बैनर तले मंगलवार को चौकी घेराव किया। इस दौरान जिला कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।
चौकी घेराव के पूर्व सभा को संबोधित करते हुए लोधी समाज के प्रमुख सदस्य घनश्याम लोधी ने कहा कि लोधी समाज उस नेता की जागीर नहीं जो आंदोलन को दबाने का प्रयास किया, टेंट वालों को रोका गया, समाज को आंदोलन में जाने से रोका गया, सभा की अनुमति नहीं देने दिया गया। लोक तंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। नाबालिग बेटी की हत्या हुई, आज तीन महीने में सुध नहीं लिया गया। आरोपी को पकडऩे में बेमेतरा पुलिस असफल रही यह घोर निंदनीय है। पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार, पूर्व विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष छाबड़ा, राज महंत विजय बघेल, जिला पंचायत सदस्य शशि प्रभा गायकवाड़, सुशीला जोशी, लोधी समाज की सदस्य जागेश्वरी वर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष अंजली मारकंडे, जिला पंचायत सदस्य हरीश साहू, थानेश्वर साहू, ब्लाक अध्यक्ष रामेश्वर साहू, राम बिहारी राजपूत, सुरेन्द्र तिवारी, टीआर जनार्दन, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष तिलकघोष, रतन दिवाकर, गुरूभेज सिंह, रितेश शर्मा, झम्मन बघेल, विजय यादव, जावेद खान, ईश्वर लोधी, चंद्र कुमार राजपूत, ओमप्रकाश वर्मा सहित तमाम बड़े चेहरे आरोपी गिरफ्तारी की शीघ्र मांग करते हुए सरकार के खिलाफ मुखर हुए।
पांच जून की डेडलाइन
जिला काग्रेस कमेटी महामंत्री ललित विश्वकर्मा ने बताया कि पांच जून तक जिला पुलिस को आरोपी को पकडऩे का अवसर दिया गया है। इसके बाद हम जिला, फिर प्रदेश में आंदोलन करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष आशीष छाबड़ा की अगुवाई में आंदोलन का आगाज किया गया।
कांग्रेसियों ने दो टूक कहा कि यदि पांच जून तक आरोपी को नहीं पकड़ा गया तो उग्र आंदोलन करेंगे। कलेक्टर, एसपी आफिस के बाद सीएम निवास का घेराव करेंगे इसमे कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे। कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहा कि भाजपा सरकार के आते ही कानून व्यवस्था लचर हो गई है। पूर्व विधायक गुरुदयाल बंजारे ने कहा कि भू माफिया का राज चल रहा है आम लोगो को मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है।
फरार आरोपी के खिलाफ चालान पेश
बेमेतरा पुलिस ने पहली बार आधी रात को विज्ञप्ति जारी कर यह सूचना दी गई कि संबलपुर पुलिस चौकी में दर्ज अपराध के अनुसार सोहन राजपूत 30 वर्ष के खिलाफ अभियोग पत्र न्यायालय में पेश कर दिया गया है। आरोपी की सूचना देने वाले को पांच हजार रूपए का पुरुस्कार दिया जाएगा। पुलिस विभाग ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया है, मामले के गंभीरता को देखते हुए दो पुलिस कर्मी पहले ही निलबित किए जा चुके हैं।
भाजपा नेताओं ने हाजिरी दी
सर्व समाज के बेनर तले संबलपुर में आयोजित चौकी घेराव में भाजपा नेता हरिकिशन कुर्रे एवंदेवा दास चतुर्वेदी पहुंचे और आरोपी को पकडऩे की मांग की। कांग्रेसी नेताओं के द्वारा सरकार के खिलाफ बयानबाजी देखकर दोनों कुछ देर में लौट गए।
छावनी में तब्दील था संबलपुर
जिले में बिरमपुर की घटना से सबक लेते हुए पुलिस फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है, किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने संबलपुर की छावनी में तब्दील कर दिया गया था।


