बेमेतरा
राज्य स्तर में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त विजेता सम्मानित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 मई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) बेमेतरा में राज्य स्तरीय प्रश्न बनाओ (क्वेशन मेकिंग) प्रतियोगिता में राज्य में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्राध्यापकों क्रमश: यशवंत ध्रुवे एवं भूपेन्द्र साहू को डाइट प्राचार्य जेके घृतलहरे द्वारा शाल श्रीफल एवं प्रशस्ती प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन स्टार लाइट एड इंडिया फाउंडेशन के द्वारा किया गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी 16 डाइट एवं 2 बीटीआई के 1200 छात्राध्यापकों ने भाग लिया था। यह प्रतियोगिता राजस्थान, उतराखंड, त्रिपुरा एवं छतीसगढ़ में किया गया था। इस चार राज्यों के प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त विजेताओं के साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ के बेमेतरा डाइट से यशवंत ध्रुवे एवं भूपेन्द्र साहू ने अत्यंत प्रशंसनीय प्रदर्शन किया।
डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे ने दोनों छात्राध्यापकों को डाइट बेमेतरा का नाम रौशन करने के लिए बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की।
प्राचार्य जे के घृतलहरे ने कहा कि विगत वर्षों से डाइट बेमेतरा का प्रदर्शन शिक्षा के हर क्षेत्र में बेहतर हो रहा है, इसके लिए आप सब बधाई के पात्र है। यही कारण है कि बेमेतरा डाइट को एक्सीलेंस डाइट के रूप में विकसित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में संस्थान के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. बसुबंधु दीवान, सेवा पूर्व प्रशिक्षण प्रभाग के प्रभारी अनिल कुमार सोनी ने सभी उपस्थित छात्राध्यापकों का उत्साहवर्धन एवं इस तरह के आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लेने हेतु प्रेरित किया और विजताओं को आशीर्वचन प्रदान किया। साथ ही इस प्रतियोगिता के आयोजन हेतु एससीईआरटी एवं स्टर लाइट एड इंडिया फाउंडेशन को शुभकामनाए एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस सम्मान कार्यक्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बेमेतरा से संस्था के थलज कुमार साहू, श्रद्धा तिवारी एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कबीरधाम से रामकुमार पांडेय साथ ही स्टर लाइट एड इंडिया फाउंडेशन से रघुनाथन नायर सहित डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र अध्यापक उपस्थित थे।


