बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 मई। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा आयोजित अंडर 13 फिडे रेटेड राज्य शतरंज चैंपियनशिप का समापन एकेडमिक वल्र्ड स्कूल में हुआ। इस प्रतियोगिता में राज्य भर के 20 जिलों से आए 126 प्रतिभाशाली प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिस्पर्धा में अंडर 13 वर्ग के 20 अंतरराष्ट्रीय वरीयता प्राप्त खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि भावना बोहरा, विधायक पंडरिया, संचालिका एकेडमिक वल्र्ड स्कूल एवं उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शतरंज संघ थीं। अध्यक्षता दीपेश साहू, विधायक बेमेतरा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी एवं विनीत राजोरिया सी.ई.ओ. एकेडमिक वल्र्ड स्कूल थे। मंच संचालन तुलसी सोनी सचिव जिला शतरंज संघ दुर्ग ने की। इस अवसर पर विनोद राठी ने कहा कि चैंपियन खोजने की दिशा में यह प्रतियोगिता पहला सफल प्रयास रहा है। उन्होंने इस आयोजन को अंतरराष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता वाला बताते हुए एकेडमिक वल्र्ड स्कूल बेमेतरा की व्यवस्थाओं और भावना बोहरा के सतत समर्थन के लिए आभार प्रकट किया।
शतरंज बच्चों के मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक खेल है -भावना
मुख्य अतिथि भावना बोहरा ने कहा कि शतरंज बच्चों के मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक खेल है, जो रणनीति, धैर्य और विश्लेषण की शक्ति को बढ़ाता है। उन्होंने शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
जीवन में योजना और रणनीति अत्यंत महत्वपूर्ण होती है -दीपेश
समारोह की अध्यक्षता कर रहे दीपेश साहू, विधायक बेमेतरा ने कहा कि जैसे शतरंज में हर चाल सोच-समझकर चलनी होती है, वैसे ही जीवन में भी योजना और रणनीति अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा, खेल और कला में संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा दी।


