बेमेतरा

नुक्कड़-नाटक में निर्वाणी ने मवेशियों के कारण फसलों के नुकसान का किया विरोध
20-May-2025 2:42 PM
नुक्कड़-नाटक में निर्वाणी ने मवेशियों के कारण फसलों के नुकसान का किया विरोध

प्रशासन से समाधान की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 20 मई। पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने नुक्कड़ सभा में क्षेत्र के किसानों की आवारा पशुओं (विशेषकर गायों) द्वारा फसलों को हो रहे नुकसान के विरोध में आवाज उठाई।

 उन्होंने प्रशासन के सामने एक बार फिर बंदेलिन की समस्या को लेकर ज़ोरदार अपील की है। यह वही बंदेलिन है, जिसने बीते वर्षों में 15 से अधिक ग्राम पंचायतों के किसानों को जीवन, जीविका और जि़ंदगी तीनों स्तर पर त्रस्त कर दिया है। कई बार कलक्टर बदले, अफसर आए और गए लेकिन बंदेलिन की पीड़ा जस की तस रही।

 

 50 से अधिक ग्रामीणों की जान अब तक सडक़ों पर जा चुकी है। हजारों किसान फसल, मवेशी और मजदूरी के भारी नुकसान झेल चुके हैं। प्रज्ञा निर्वाणी ने चेताया है कि यदि आगामी 30 दिनों के भीतर प्रशासन ठोस कार्यवाही नहीं करता, तो वे इस जनविरोधी उदासीनता के विरुद्ध छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगी।


अन्य पोस्ट