बेमेतरा
बेमेतरा, 17 मई। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मनाए जा रहे सुशासन तिहार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि सुशासन तिहार सिर्फ एक सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग तथा दिखावा बनकर रह गया है। सुशासन तिहार के नाम पर जहां अवैध वसूली हो रही है वहीं नतीजा शून्य हैं।
शासन द्वारा अब तक यह नहीं बताया गया है कि सुशासन पर्व के दौरान कितने आवेदन प्राप्त हुए तथा किन-किन विभागों से संबंधित आवेदन थे। उन आवेदनों में कितने आवेदन मांग से संबंधित थे तथा कितने आवेदन शिकायत से संबंधित थे। अगर आवेदन मांग से संबंधित थे तो उन्मे से कितनी मांगों को शासन ने पूरा किया और अगर शिकायत से संबंधित आवेदन थे तो उन शिकायतों पर क्या कार्रवाई की गई सिर्फ एक सुशासन तिहार के नाम पर शिविर लगाकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है।
अधिकारी-कर्मचारी उक्त शिविर में लू चलती हुई धूप और गर्मी से परेशान है। समाधान शिविर के नाम पर लुट खसोट मची हुई है तथा शासकीय पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है। विगत दो माह में शासन आम जनता को पेयजल भी उपलब्ध नहीं कर पा रहा है, सडक़े बदहाल हो रही हैं, शिक्षा का स्तर लगातार गिर रहा है।
समाधान शिविर में आम जनता की सहभागिता लगभग नहीं के बराबर है। भाजपा वाले जरूर जनता के ऐसे काम जो स्वाभाविक रूप से कार्यालय में किए जाते हैं जैसे राशन कार्ड नरेगा जॉब कार्ड जैसे आसानी से हो जाने वाले कार्यों को समाधान शिविर के माध्यम से हल करके वह वाही लूटी जा रही है।


