बेमेतरा
बेमेतरा, 9 मई। ग्राम पिपरोलडीह में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। दुर्घटना के प्रकरण में पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मृतक अनूप साहू ग्राम देवादा का निवासी था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बेमेतरा से अपने गांव देवादा जा रहे बाइक सवार अनूप साहू को पिपरोलडीह में नर्सरी के पास अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चालते हुए ठोकर मार दिया जिससे अधेड़ की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक अपने वाहन सहित फरार हो गया। लोगों की मदद से मृतक के शव को बेरला के सरकारी अस्पताल रवाना किया गया जहां पर शव का पीएम कराने के बाद परिवार वालों को सौप दिया गया है। पुलिस ने प्रार्थी सेवकराम साहू ग्राम देवादा की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ धारा 281, 125 एक 106 एक बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।


