बेमेतरा

पेड़ में फांसी पर लटका मिली अधेड़ और युवती की लाश
07-May-2025 3:36 PM
पेड़ में फांसी पर लटका मिली अधेड़ और युवती की लाश

 बेमेतरा, 7 मई।  ग्राम सहगांव में पेड़ में एक अधेड़ संग 19 साल की लडक़ी ने फांसी लगा ली। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुटी है। दोनों मृतक धरसीवा क्षेत्र के ग्राम कुंरा के निवासी हैं, जो बीते 3 मई को घर से निकले थे। मृतकों के शव का बेरला में पीएम कराया गया। पुलिस के अनुसार सहगांव के खेत में एक पेड़ पर एक पुरूष लटकता मिला। एक चादर के दो अलग-अलग छोर में फांसी के फंदे में दो लोगों के लटकने की खबर मिलते ही बेरला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतकों की पहचान रामजी साहू (56) कुंरा थाना धरसींवा जिला रायपुर व दुर्गेश्वरी धीवर (19 वर्ष) कुंरा निवासी के तौर पर की गई।  मृतक रामजी के भाई चंदूलाल साहू ने पुलिस को बताया कि ग्राम कुंरा में उसका फैंसी गिफ्ट कॉर्नर का दुकान है।

 

 बीते 3 मई को रामजी घर से निकला था। उसी दिन दुर्गेश्वरी धीवर भी निकली थी। उसने बताया कि दुर्गेश्वरी धीवर रामजी के दुकान में काम करती थी। तभी से दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी होने पर परिजनों ने दुर्गेश्वरी को दो माह पूर्व ही काम से निकाल दिया था। परिजनों ने बीते दिनों दुर्गेश्वरी धीवर का रिश्ता तय कर दिया था और उसकी सगाई होने वाली थी। इससे पूर्व दोनों घर से निकल गए थे। पुलिस ने चंदूलाल साहू की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर लिया है।


अन्य पोस्ट