बेमेतरा

तेज हवाओं के साथ बारिश, पेड़ गिरे और बिजली गुल
04-May-2025 5:31 PM
तेज हवाओं के साथ बारिश, पेड़ गिरे और बिजली गुल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बेमेतरा, 4 मई।
गुरुवार को हुई तेज बारिश एवं ओला गिरने से हुए क्षति से उबर नहीं पाये थे कि शनिवार को एक बार फिर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। साजा क्षेत्र में भी नुकसान हुआ है। हवाओं की वजह से एक बार फिर विद्युत सप्लाई प्रभावित हुई।
 शासन के निर्देश के बाद बेमौसम बारिश होने से फसल, मकान व अन्य क्षति का नजरी आंकलन करने के लिए अधिकारी मौके पर पहुंचने लगे हैं। वहीं चक्रवात की वजह से हुए नुकसान की जानकारी देने के लिए बीमा कंपनियों से 72 घंटे में संपर्क करने के लिए सूचना जारी की गई है।

जानकारी हो कि मौसम विभाग ने बेमेतरा जिला समेत 10 से अधिक जिलों में असमय बारिश, आंधी-तूफान व ओला गिरने की संभावना जारी की थी। मौसम विभाग का अनुमान शनिवार को जिला में एक बार फिर सटीक साबित हुआ। दोपहर 3 बजे के बाद बेमेतरा व साजा अनुविभाग क्षेत्र में हवाओं के साथ बारिश हुई। तेज हवाओं के साथ हुए बारिश की वजह से करीब 2 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद किया गया था। वहीं कई स्थानों पर विद्युत तार टूटकर व पेड़ गिरे हैं। इससे पूर्व गुरुवार हुए आंधी-तूफान के बाद प्रभावित जनजीवन शहरी क्षेत्रों में पटरी पार आया है। वहीं ग्रामीण इलाके में ब्लैक आउट की स्थिति होने की वजह से पेयजल सप्लाई ठप है। साजा बेमेतरा, बेरला एवं नवागढ़ अनुविभाग क्षेत्र में फसल क्षति का नजरी आंकलन करने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारी खेतों में पहुंचकर मुआयना करने लगे हैं। संबंधित एसडीएम को नुकसान आंकलन की करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

फसल नुकसान की सूचना
कंपनी को देनी होगी

कुछ दिनों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही ओलावृष्टि एवं तेज चक्रवाती हवाओं के चलते उद्यानिकी फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका बनी हुई है। पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अंतर्गत ओलावृष्टि एवं चक्रवाती हवाओं से उद्यानिकी फसलों को होने वाले क्षति के लिए एडआन कवर के रूप में बीमा कराया जाता है। ओलावृष्टि एवं चक्रवाती हवाओं से फसल क्षति के 72 घंटे के भीतर स्थानीय उद्यानिकी अधिकारी या बीमा कंपनी को सूचित करना अनिवार्य है। इसके बाद बीमा कंपनी, विभागीय अधिकारी और किसान की संयुक्त समिति द्वारा फसल क्षति का आंकलन कर और नियमों के अनुसार दावा राशि का भुगतान करने की प्रक्रिया प्रांरभ करेंगे।


अन्य पोस्ट