बेमेतरा

ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल का उत्कृष्ट प्रदर्शन
03-May-2025 6:02 PM
ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल का उत्कृष्ट प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 3 मई। केन्द्रीकृत प्राथमिक एवं माध्यमिक परीक्षा 2025 शिक्षा जिला के द्वारा 30 अप्रैल को कक्षा 5वीं एवं कक्षा 8वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए गए। जिसमें ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।

कक्षा 5 वीं में 113 विद्यार्थियों में से 105 विद्यार्थियों प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए जिनमें 23 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए जिनमें आदित्य साहू 96.50 फीसदी एवं साक्षी साहू 96.50 फीसदी,  दोनो ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, पीहू गोस्वामी  95.50 फीसदी, अनविता मिश्रा और रुद्र सिंह टण्डन  95 फीसदी, आदिति साहू 94.50 फीसदी नीरव साहू और पंखुडी सिन्हा  94 फीसदी, जान्हवी कुर्रे  93.50 फीसदी, नैन्सी देवांगन और समृद्धि भुवाल  93 फीसदी, परिनीति वर्मा 92 फीसदी, खनक वर्मा और लव टंडन 91.53 फीसदी, मिहिका वर्मा  91 फीसदी का प्रदर्शन सराहनीय रहा तथा इस वर्ष कक्षा 5 वीं का कुल परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा।

कक्षा 8वीं में 130 विद्यार्थियों में से 108 विद्यार्थियों प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए, जिनमें 8 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए जिनमें कुश सेन - 95.17 फीसदी, ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, मानसी राजोरिया 94.50 फीसदी, पलक राजपूत- 93.33 फीसदी, लवली सिन्हा 92.50 फीसदी, निधि साहू - 92.17 फीसदी, आदित्य पटेल  91.50 फीसदी, जान्हवी गायकवाड  91.17 फीसदी, नीतू गोस्वामी 90.50 फीसदी, का प्रदर्शन सराहनीय रहा तथा इस वर्ष कक्षा 8 वीं का कुल परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा।

इसके पूर्व वर्षो में भी हाई स्कूल टॉप टेन में ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा के बच्चे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करते रहे हैं, सन् 2021 में प्रशंसा राजपूत ने द्वितीय स्थान तथा सन् 2022 में आलोक साहू 5वाँ एवं भाविका सिन्हा ने 10वां स्थान, सन् 2024 श्रेजल ध्रुवे - 97.33 फीसदी, में 9वां स्थान प्राप्त कर चुके हैं।

सभी विद्यार्थियों के असाधारण उपलिब्ध पर प्राचार्य  डॉ. अलका तिवारी ने मेधावी बच्चो को बधाई दी एवं उनके कठिन परिश्रम की प्रशंसा करते हुवे आगे परिश्रम की निरंतरता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के डायरेक्टर अविनाश तिवारी जी ने कक्षा 5वीं एवं 8वीं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रो को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कक्षा 5वीं एवं 8वीं पढ़ाने वाले सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं प्रधानपाठिका दिप्ती साहू ने उज्जवल भविष्य की कामना की।


अन्य पोस्ट