बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 मई। सुशासन तिहार के तहत प्रथम चरण के हजारों आवेदनों का निराकरण तो किया गया है, लेकिन बचे आवेदनों व शिकायतों का निराकरण करना बड़ी चुनौती बन गई है। सुशासन तिहार में जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में लगाए गए शिविर में प्राप्त 1 लाख 40 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें 84 हजार आवेदनों का निराकरण किया गया है। वहीं बचत 54 हजार आवेदनों की आगामी 48 घंटेे से पहले निराकरण करने की चुनौती होगी। सुशासन तिहार के दौरान सीएसईबी, खाद्य विभाग, जनपद पंचायत नवागढ़, बेमेतरा, बेरला एवं साजा, तहसीलदार भिभौरी, जिला शिक्षा अधिकारी के पास एक हजार से लेकर बारह हजार आवेदनों का निराकरण करना बचा है। वर्तमान में निराकरण की समीक्षा का दौर जारी है। जानकारी हो कि सुशासन तिहार के प्रथम चरण के दौरान आमजनता ने मांग व शिकायत को लेकर ऑनलाइन व शिविर स्थल पर पहुंचकर आवेदन सौंपे थे। जिले के चारों ब्लाक के शहरी क्षेत्रों में निकाय व ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत की अगुवाई में शिविर लगाया गया था तिहार के शिविर में 1 लाख 37 हजार 759 मांग और 3 हजार 22 लोगों ने शिकायत किए थे। इनमें से 85 हजार 301 मांगों का निरारकण किया गया है। बाकी 52 हजार 458 मांगों का निराकरण किया जाना बाकी है। लंबित मांगों में कार्यपालन अभियंता सीएसईबी बेमेतरा के पास 733 आवेदन, साजा के पास 428 आवेदन का निराकरण लंबित है। खाद्य अधिकारी के पास 1 हजार 388 आवेदन, जनपद पंचायत नवागढ़ के पास 13 हजार 222 आवेदन, बेमेतरा जनपद में 6 हजार 888 आवेदन, साजा जनपद पास 150 आवेदन, नवागढ़ तहसीलदार के पास 181 आवेदन, तहसीलदार के पास 202 आवेदन, बेरला तहसीलदार के पास 767 आवेदन, भिभौरी तहसीलदार के पास 925 आवेदन, साजा तहसीलदार के पास 121 आवेदन का निराकरण लंबित है।
इसी तरह पीएचई के पास 607 आवेदन सीएचएमओ के पास 109 आवेदन, जिला शिक्षाधिकारी के पास, 571 आवेदन व ब्लाक शिक्षाधिकारी नवागढ़ के पास 42 आवेदन सहित 52 हजार 458 आवेदन का निराकरण आगामी 48 घंटों में किया जाना है।
दूसरा चरण सोमवार से, निराकरण की स्थिति होगी साफ
सुशासन तिहार का दूसरा चरण आगामी 5 से 31 मई तक जारी रहेगा। इस दौरान कलस्टरवार शिविर आयोजित किया जायेगा। इस अवधि में एसडीएम, नोडल अधिकारी, जनपद अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी आवेदन के समाधान की स्थिति साफ करेंगे। बहरहाल, जिले में दूसरे चरण के पहले प्राप्त आवेदनों का 60 फीसदी निरकारण हो पाया है।
आधे से अधिक शिकायतों का निराकरण नहीं
चारों ब्लाक के शिविरों में 3 हजार 22 आवेदन शिकायत को लेकर प्रस्तुत किए गए थे जिनमें से 1 हजार 960 शिकायत का निराकरण नहीं हुआ है। वहीं केवल 1 हजार 62 शिकायत का निपटारा किया गया है। जिले में सबसे अधिक शिकायत भी बेरला जनपद से आया है। बेरला जनपद से 269 शिकायत में से केवल 27 का निराकरण हुआ है। 242 आवेदनों पर कार्यावाही बाकी है। साजा जनपद के 236 शिकायतों में से 88 का निराकरण किया गया है, बाकी 148 प्रक्रिया में है। नवागढ़ जनपद के 229 शिकायतों में से 74 पर कार्यवाही हुई है, बाकी 155 पर कार्यवाही की जानी है। बेमेतरा जनपद के 172 शिकायत में सें 124 का निराकरण होना बाकी है। यहां केवल 74 का निराकरण हो पाया है। पीएचई के 196 शिकायत का निपटारा हुआ है। 105 आवेदन पर कार्यवाही होनी है। जिला शिक्षा अधिकारी के पास 47 आवेदनों में से 18 का निराकरण हुआ है, वहीं 29 आवेदन पेंडिंग में हैं।


