बेमेतरा
परिजनों का हंगामा, मुआवजा की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 मई। राखीजोबा में गुरुवार शाम आंधी से सूरज राइस मिल का छज्जा गिरने से दो मजदूरों की धान के बोरों में दबने से मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है।
जानकारी मिली है कि आंधी ने राइस मिल में लगे टीन शेड को अपनी चपेट में लिया। आंधी इतनी तेज थी कि राइस मिल के टीन शेड को पूरी तरह तबाह कर दिया, जिससे मिल में काम कर रहे दो मजदूर उसकी चपेट में आ गए, जिसमें एक महिला बिस्वांतिन बाई साहू (55)राखी व नंदकुमार निषाद निवासी चोंगी खपरी की मौके पर मौत हो गई। वहीं नरेंद्र यादव, भगवान सिंह निषाद, खेलन नेताम, बोधि कोसले घायल हो गए। ये सभी चोंगी खपरी के निवासी थे। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
परिजनों ने की मुआवजे की मांग
घटना की सूचना के बाद राइस मिल में परिजनों सहित ग्रामीणों ने इक_ा होकर परिजनों को मुआवजा देने की मांग करते हुए मिल मालिक को मौके पर बुलाने की बात कही और शव को उठाने से मना करते विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामे की स्थिति को देखते हुए मौके पर एसडीओपी बेरला विनय कुमार, देवकर तहसीलदार सरिता मढ़रिया, साजा थाना प्रभारी राकेश साहू, देवकर चौकी प्रभारी उदयराम तांडेकर सहित भारी मात्रा में पुलिस जवान तैनात रहे।


