बेमेतरा
18 लाख के नशीले पदार्थों को किया आग के हवाले
01-May-2025 3:00 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेमेतरा, 1 मई। जिले के विभिन्न थाना व चौकियों में जब्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण के लिए गठित जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति गठित ने विगत दिवस सिटी कोतवाली क्षेत्रांर्गत बायोटेक यूल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पथर्रा में लगभग 18 लाख 56 हजार 284 रुपए के नशीले पदार्थ गांजा, नशीली सिरप व अफीम को विधिवत नष्ट किया गया। नष्टीकरण की कार्यवाही एनडीपीएस एक्ट अधिनियम में निहित प्रावधान अंतर्गत नियमानुसार की गई। इस अवसर पर एसएसपी रामकृष्ण साहू, एएसपी ज्योति सिंह, डीएसपी (मुख्यालय) राजेश कुमार झा, सहायक आयुक्त आबकारी अधिकारी प्रमोद कुमार, रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो, प्रधान आरक्षक खुबचंद बघेल, चंद्रशेखर राजपूत, सुरेश सिंह, विजय शुक्ला, फागेश्वर देशमुख, दीनानाथ यादव, ओमप्रकाश मन्हारे, कामता साहू, आर. धर्मेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


