बेमेतरा

नवाचार द्वारा अध्यापन कराने वाले 10 शिक्षकों के साल भर के कक्षागत प्रक्रियाओं को रखा
28-Apr-2025 2:41 PM
नवाचार द्वारा अध्यापन कराने वाले 10 शिक्षकों के साल भर के कक्षागत प्रक्रियाओं को रखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 28 अप्रैल। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन नवागढ़ के टीएलसी कक्ष में 26 अप्रैल को एनजीओ के तत्वावधान में शिक्षक सेमिनार का आयोजन हुआ। इस आयोजन में विकासखंड नवागढ़ के विभिन्न विद्यालयों में नवाचार द्वारा अध्यापन कराने वाले 10 शिक्षकों के साल भर के कक्षागत प्रक्रियाओं का साझाकरण हुआ। शिक्षक अपने द्वारा ही नवाचार गतिविधि के साथ विद्यार्थियों में आए बदलावों को रख रहे थे।

 

नवाचारी शिक्षिका शीतल बैस द्वारा कहानी शिक्षण, अनीता दुबे द्वारा रचनात्मक लेखन से भाषाई कौशल पर कार्य, शांत कुमार पटेल द्वारा कविता और पढऩा लिखना सीखना, संजय सिंह द्वारा घटाना पर, परमेश्वर साहू द्वारा विज्ञान में प्रयोगों का महत्व, कुमार वर्मा द्वारा अंग्रेजी शिक्षण में ध्वनि और लिपि संबंध, प्रतिभा साहू द्वारा भाग पर चरणबद्ध कार्य, संतोषी साहू द्वारा कहानी बनाने पर कार्य, अंजनी मैडम द्वारा रचनात्मक लेखन पर कार्य एवं अनिल राजपूत द्वारा बाल शोध के कार्य का प्रस्तुतिकरण दिया। शिक्षकों को इस तरह के मंच में कक्षानुभव को साझा करने का पहला मौका था।

इन शिक्षक साथियों के प्रस्तुति को ऊर्जा प्रदान करने के लिए संकुल समन्वयक सतीश कुर्रे, संबलपुर सीएसी भगवान दास कोठारी, मानिकपुर सीएसी पूर्णानंद तिवारी, कन्या नवागढ़ सीएसी किशन कंवर, तेंदुआ सीएसी ताम्रध्वज वर्मा, जोबन, अंजली, अंकिता, वसीम ने भी भाग लिए।


अन्य पोस्ट