बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 अप्रैल। जिला मुख्यालय में प्रस्तावित बायपास के निर्माण के लिए तैयार किए गए रोडमैप की जद में आने वाले औषधि, इमारती एवं देववृक्षों को काटने की तैयारी शुरू कर दी है।
जिला मुख्यालय में पूर्व में हुए सडक़ निर्माण के दौरान सैकड़ों पेड़ों की बलि चढ़ गई है पर काटे गए पेड़ों के ऐवज में निर्धारित संया में पेड़ नहीं लगाया गया है जिससे शहर धीरे-धीरे हरियाली मुक्त हो रहा है। जिला मुख्यालय में घट रहे पुराने पेड़ो की संया को लेकर पर्यावरण प्रेमी चिंतिंत है।
ताजा मामला मोहभ_ा गार्डन के सामने करीब 100 साल पुराना बरगद का पेड़ का है, जिसे बाईपास सडक़ योजना के जद में आने के कारण काटने की तैयारी की जा रही है।
आपत्तिकर्ताओं के अनुसार पूर्व में सक्षम अधिकारियों के समक्ष पेड़ काटने की स्थिति आने पर आपत्ति दर्ज कराया गया था।
वहीं फिर 4 साल बाद योजना के तहत निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाना है जिसके पहले चरण में पुराने पेड़ को काटने की तैयारी की जा रही है। अनेक संगठन से जुड़े लोगों नेे सडक़ के लिए पेड़ को काटने पर रोक लगाने की मांग की है।
विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष आदित्य सिंग राजपूत, बजरंग दल के संयोजक भास्कर तिवारी, जिला संयोजक गणेश वैष्णव, नगर संयोजक पलाश राजपूत, तुषार सिंगव रणजीत साहू समेत अनेक लोगों ने सक्षम अधिकारियों को आवेदन सौंपा है।
ज्ञापन में पर्यावरण संरक्षित करने की दिशा में सहयोग कर पेड़ को काटने पर रोक लगाने की मांग की है। रोक नहीं लगाने पर पेड काटे जाने की स्थिति में स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की बात कही गई है।
सूत्रों के अनुसार उक्त रूट पर पेड़ काटने के लिए अब तक अनुमति जारी नहीं किया गया है इसके बाद भी काटने की तैयारी की जा रही है।