बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 अप्रैल। ग्राम सेमरिया में बीती रात दो मोटर साइकिल में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें एक मोटर साइकिल में सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, वहीं हादसे के बाद दूसरे मोटर साइकिल चलाने वाला अज्ञात व्यक्ति मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक बिरेंद्र एवं सागर दोनों ग्राम खंडसरा के निवासी हैं।
गुरुवार की रात दाढ़ी से मोटर साइकिल से वापस खंडसरा आ रहे युवक बिरेंद्र साहू, सागर यदु व हितेन्द्र कुमार तीनों साथ में थे। वहीं रात में ग्राम सेमरिया के पास खंडसरा की ओर से आ रहे बाइक सवार ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बिरेंद्र साहू की मोटर साइकिल को सामने से टक्कर मार दी, जिससे बिरेंद्र व सागर यदु की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं साथ में बैठा युवक हितेन्द्र हादसे में बाल-बाल बच गया।
हादसे की खबर लगने के बाद मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे। रात में सभी को जिला अस्तपाल लाया गया। दोनों शवों को जिला अस्तपाल के मरच्युरी में रखा गया था, जिसका पीएम शुक्रवार को कराने के बाद परिवार वालों को सौंपा गया। हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया।
दूसरा मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति हादसे के बाद वाहन छोडक़र फरार हो गया, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। मौके पर मिले वाहन को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मृतक बिरेंद्र प्लंबर का काम करता था, जो सागर व अन्य युवक को साथ में लेकर दाढ़ी गया हुआ था।
मामले में पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी। फरार आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।


