बेमेतरा
बेमेतरा, 25 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर जिला मुख्यालय में स्थित जयस्तंभ चौक में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। समाज के सभी वर्गों से अपील की गई कि वे एकजुट होकर आतंक के खिलाफ आवाज उठाएं और देश की एकता व अखंडता को बनाये रखें।
इस दौरान पूर्व सांसद राजनांदगांव अभिषेक सिंह, प्रेम प्रकाश पांडे पूर्व कैबिनेट मंत्री, दयालदास बघेल कैबिनेट मंत्री, विधायक दीपेश साहू, विधायक ईश्वर साहू, भाजपा प्रदेश मंत्री अवधेश सिह चंदेल, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय साहू, अध्यक्ष रजककार बोर्ड छत्तीसगढ़ प्रहलाद रजक, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, भाजपा जिला महामंत्री नरेन्द्र वर्मा, जिला संयोजक संजीव तिवारी, पार्षद विकाश तबोली, गौरव साहू, निखिल साहू, चांदनी दत्ता, सिमरन ताम्रकार, लक्की साहू, धर्मेंद्र साहू सहित भारी संया में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


