बेमेतरा

ई-रिक्शा के लिए स्टैंड घोषित करने की मांग, कलेक्टर से गुहार
24-Apr-2025 3:07 PM
ई-रिक्शा के लिए स्टैंड घोषित करने  की मांग, कलेक्टर से गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेेमेतरा, 24 अप्रैल। जिला मुख्यालय में ई-रिक्शा संचालन करने वालों ने स्थायी स्टैंड की मांग की है।

शहर के भीतर करीब 140 ई-रिक्शा संचालित हैं, जिसके लिए अब अलग से स्थान तय करने की जरूरत को देखते हुए संगठन ने कलेक्टर व नगर पालिका सीएमओ को आवेदन सौंपा है।

नगर में ई-रिक्शा संचालन करने वालों के संगठन एकता ई रिक्शा चालक कल्याण संघ बेमेतरा ने जरूरत को देखते हुए स्टैंड बनाने की मांग की है, जिस पर पालिका द्वारा नगर के भीतर निर्धारित 6 स्थान दिए गए थे, जो आज तक घोषित नहीं किया गया है।

बताया गया कि 2019 के दौरान जिला मुयालय में केवल 32 ई रिक्शा संचालित थे। आज 140 ई रिक्शा संचालित हो रहे हैं। इसके अलावा भी 50 ई रिक्शा भी चल रहे हैं, जिसे मिलाकर 190 ई रिक्शा हैं। स्थान तय नहीं होने की वजह से चालकों को वाहन अलग-अलग स्थानों पर खड़े करने पड़ते हैं, जिससे कई तरह की समस्या होती है, जिसे देखते हुए स्थल घोषित करने की बात ज्ञापन में कही गई है।

 

6 साल पहले आदेश में 6 ई-रिक्शा खड़ा करने की थी अनुमति

 बताया गया कि 2019 के दौरान नगर पालिका द्वारा ई रिक्शा खड़ा करने के लिए 6 स्थान सुनिश्चित किए गए थे, जहां पर अधिकतम 6 ई रिक्शा खड़ा करने की अनुमति दी गई थी। इनमें नवागढ़ तिराहा, नया बस स्टैंड, सिग्नल चौक, कलेक्टोरेट, सिधौरी चौक एवं बाजार पारा भद्रकाली मंदिर के पास को चिन्हित किया गया था। अब संख्या बढऩे की वजह से समस्या होने लगी है। आवेदन देने वालों में रामचंद बारले, निर्मला वर्मा, राकेश साहू, फारूख नारायण, जावेद कुरैशी आदि शामिल रहे।

 


अन्य पोस्ट