बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 अप्रैल। राज्य मुख्य आयुक्त सोमनाथ यादव तथा राज्य सचिव कैलाश सोनी के मार्गदर्शन तथा डॉ. कमल कपूर बंजारे जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा के निर्देशानुसार भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ बेमेतरा के निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेवरा के स्काउट्स गाइड्स दल द्वारा इस भीषण गर्मी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने वाले आमजनों को शीतल जल पिलाने का सेवा कार्य निरंतर जारी रखे हुए हैं।
जेवरा के व्यवसायी सुख सागर सिन्हा के आर्थिक सहायता से नींबू और संतरे का प्राकृतिक स्वादयुक्त शर्बत वितरण किया गया। वे स्वयं परिवार जनों सहित स्काउट गाइड के साथ राहगीरों को शर्बत पिलाने का पुण्य अर्जित करते रहे। राजमार्ग पर यात्रियों भीषण गर्मी से राहत देने बस, ट्रक सहित दुपहिया वाहन के यात्रियों को शर्बत पिलाने का कार्य किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य सोमेश्वर देवांगन सभी शिक्षकों एवं स्काउट गाइड का हौसला बढ़ाते हुए उपस्थित रहे।
इस अवसर पर स्काउट्स गाइड्स ने नींबू पानी, संतरे का शर्बत पिलाकर शीतल जलसेवा जारी रखे है। प्राचार्य सोमेश्वर देवांगन ने सभी स्काउट गाइड को जन भागीदारी से कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस जल सेवा के पुनीत कार्य को राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा निर्धारित समयावधि तक नियमित रूप से संचालित किया जाएगा।
वरिष्ठ स्काउट लीडर उद्धव साहू गाइड कैप्टन नीता साहू के साथ स्काउट गाइड जलसेवा कार्य में वेभा देवांगन, नंगिता पाटिल, संजना साहू, नेहा साहू, आरती सिन्हा, युवराज साहू, पिन्टू दास पूरे उत्साह से अपनी सहभागिता दे रहे हैं।
स्काउट्स गाइड्स के सेवा कार्यक्रम में जनसहयोग के लिए जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा डॉ. कमल कपूर बंजारे, एपीसी भूपेंद्र कुमार साहू,बीआरसी बेमेतरा राजेंद्र कुमार साहू व भारत स्काउट्स गाइड्स जिला संघ बेमेतरा ने साधुवाद दिया है।


