बेमेतरा
यातायात नियमों का उल्लंघन, जुर्माना हेलमेट पहनने और नियमों का पालन करने दी समझाइश
22-Apr-2025 3:56 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेमेतरा, 22 अप्रैल। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत थाना बेमेतरा 4, नवागढ़ 5, बेरला 33, चौकी देवकर 8, चौकी संबलपुर 3, यातायात 10 सहित कुल 69 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई। 30 चालान रुपए समन शुल्क वसूले गए। माइनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। थाना बेमेतरा एवं चौकी कंडरका में आम जगह घिवरी, हेमलाल पाटिल उम्र 24 साल साकिन मोहरेंगा थाना, सुशांत कुलू उम्र 32 साल साकिन अकोली चौकी कंडरका के विरूद्ध धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


