बेमेतरा
स्टॉक होने के बावजूद नहीं किया वितरण, क्योंकि नई दर जारी ही नहीं हुई थी )
बेमेतरा, 22 अप्रैल। खरीफ सीजन प्रारंभ होने के बीस दिन बाद बीज निगम ने अब जाकर धान, सोयाबीन व अन्य बीजों की सरकारी दर घोषित की है। प्रमाणित बीजों के दाम देर से घोषित किए जाने की वजह से समितियों में खाद व बीज लेने के लिए पहुंचे किसानों को बीज लिए बिना लौटना पड़ा। जिले की समितियों के पास करीब 7160 क्विंटल धान के बीज का स्टॉक है। दर जारी नहीं होने की वजह से किसानों को जारी नहीं किया गया। जिले के किसान बीते 21 दिनों तक सरकारी बीज लेने के लिए भटकते रहे।
जानकारी हो कि कास्तकारी प्रधान जिला में प्रमाणित एवं आधार बीज लेने के लिए किसान समितियों में खरीफ सीजन प्रांरभ होने के बाद पहुंचते रहे हैं। समितियों में आने वाले किसानों को नई दर जारी नहीं होने की वजह से विगत 20 दिनों से समितियों में धान का बीज होने के बाद भी वितरण नहीं किया जा सका था। अब छत्तीसगढ़ बीज एवं कृषि विकास निगम द्वारा सभी 15 तरह के फसलों के प्रमाणित एवं आधार बीज की दर जारी की गई है। नई दर जारी होने के बाद किसानों को बीज मिल सकेगा। बार-बार समितियों में बीज लेने के लिए पहुंचने वाले किसानों के लिए खबर राहत देने वाली है। निगम द्वारा सबसे अधिक रकबा वाले धान के तीनों किस्म में 150-150 रुपए का इजाफा किया गया है।
खरीफ सीजन 2025 के लिए जारी दर सूची के अनुसार रागी के बीज में 1100 रुपए का इजाफा हुआ है। बीते सीजन में इस फसल का बीज समितियों में 3400 रुपए की दर पर मिलता था पर अब इसके लिए किसानों को 4500 रुपए देने होंगे। कुछ फसलों के बीजों के दाम पूर्व सीजन की तरह ही यथावत रखा गया है।
————————————————————————————————---------------------------------
बीजों की जारी नई दरों के आंकड़े वर्षानुसार
————————————————————————————————---------------------------------
खरीफ - 2023 2024 2025
धान मोटा - 2800 3400 3550
धान पतला - 3000 3900 4030
धान सुगंधित - 3400 4500 4650
कोदो - 6000 7200 7300
रागी - 4500 3400 4500
————————————————————————————————---------------------------------
इन बीजों के दाम यथावत
————————————————————————————————---------------------------------
2023 2024 2025
मूंगफली - 9500 11900 11900
तिल - 14700 19300 19300
ढेचा - 8350 9900 9900
————————————————————————————————---------------------------------
अरहर की दर इस बार समय से पूर्व हुई जारी
जारी दर में धान मोटा 3550, धान पतला 4030, धान सुंगधित 4650, कोदो 7300, रागी 4500, उड़द 11300, मूंग 11400, कुल्थी 7750, सोयाबीन 7400, मूंगफली 11900, तिल 19300, रामतिल 13000, ढेंचा 9900, सनई 11600 रुपए है। अरहर 10 साल से अंदर का 11800 रुपए, अरहर 10 साल से अधिक समय का 12500 रुपए की दर जारी की गई है। साथ ही आधार बीज का दाम प्रमाणित बीज के दाम से 100 रुपए अधिक होगा। बताना होगा कि आमतौर पर खरीफ सीजन प्रारंभ होने से पूर्व दर की घोषणा की जाती है। वहीं इस सीजन में राज्य स्तरीय बीज विक्रय दर निर्धारण समिति की बैठक 11 अप्रैल को होने की वजह से दर देरी से जारी हुई। समिति द्वारा सभी फसलों की नई दर के अनुमोदन किए जाने के बाद ही अनुमोदित खरीफ 2025 के लिए अनाज, दलहन, तिलहन के प्रमाणित बीजों की दर जारी की गई है। पूर्व सीजन की अपेक्षा अरहर के प्रमाणित बीजों की दर पहले जारी हुई है।
केंद्र से जारी हो चुकी है, वितरण नहीं किया गया
जिले के दोनों वितरण केन्द्रों से जिले के सभी सहकारी समितियों को तीनों किस्म के धान का प्रमाणित एवं आधार बीज जारी किया जा चुका है। जिले के समितियों के पास अभी वर्तमान में 7160 क्विंटल धान बीज 1 अप्रैल से भंडारित किया जा चुका है, जिसे वितरित नहीं किया गया है। दूसरी तरफ समितियों से किसानों को अब तक 53 टन से अधिक खाद वितरित किया जा चुका है। कई किसान अग्रिम भंडारण करने के लिए समितियों में पहुंच रहे हैं।
बीज प्रबंधक संदीप सोनकर ने कहा कि कार्यालय द्वारा बीजों की नई दर जारी की गई है, जिसके बाद अब किसानों को समितियों में बीज मिलना प्रारंभ हो चुका है।


