बेमेतरा
मंदिरों के घंटे अब केवल पूजा के लिए ही नहीं परिवर्तन के उद्घोष के लिए बजेंगे -डॉ. सौरभ
21-Apr-2025 3:42 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेमेतरा, 21 अप्रैल। नवागढ़ स्थित राम जानकी मंदिर के महंत सुरेंद्र दास, थान खम्हारिया के जमात मंदिर के महंत बसंत दास, अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ के राष्ट्रीय सचिव डॉ. सौरभ निर्वाणी ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम अपने मठों और मंदिरों को केवल पूजा-पाठ के स्थान न मानें, बल्कि उन्हें ग्रामोदय से राष्ट्रोदय की प्रेरणा का केंद्र बनाएं और सनातन स्तंभ अभियान केवल संरचना का नहीं, बल्कि संस्कृति, चेतना और चरित्र निर्माण का आंदोलन है।
सनातन स्तंभ अभियान की घोषणा
महंत सुरेंद्र दास रामजानकी मंदिर नवागढ़ और जमात मंदिर थान ख़म्हारिया के महंत बसंत दास के नेतृत्व में आज से ‘सनातन स्तंभ अभियान’ का शुभारंभ किया गया, जिसके अंतर्गत जिले के प्राचीन, उपेक्षित व सामथ्र्यवान मठों-मंदिरों को नया जीवन, संरचना और सेवाभाव प्रदान किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


