बेमेतरा
नक्शा बटांकन करने की मांग
बेमेतरा, 20 अप्रैल। टेंगना डायवर्सन में ग्राम ग्राम जुनाडांडू के अर्जित भूमि का मुआवजा नहीं मिलने से परेशान किसान ने एक बार फिर जिला प्रशासन के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया है कि भूमि खसरा मौके के अनुसार नक्शा बटांकन कर दिया जाए जिससे उसे भूमि अधिग्रहण बाद मुआवजा मिल सिके।
आवेदक के अनुसार रिकार्ड के अनुसार जिस भूमि पर नहर नाली बना है, उसे सीधी लाइन बताया गया है. जबकि मौके पर नहर नाली तिरछी है। खसरा नंबर 31 का कुल रकबा 1.13 है है जिसमें 1 है विक्रय किया जा चुका है। 0.13 हे भूमि शेष है । उक्त भूमि पर मौके नहर नाली है किन्तु बैनामा में दर्शाये गये नहर नाली कि स्थिति एन मौके पर नहर नाली की स्थिति एक समान नहीं है। साथ ही भूमि मंदिर के नाम पर है सर्वराकार है। प्रबंधक कलेक्टर दुर्ग दर्ज है। जिसे देखते हुए मौके के अनुसार नक्शा बटांकन कर भूमि, नहर नाली के नाम पर अधिग्रहण का मुआवजा राशि आवेदक गुलशन जांगड़े को दिया जाना उचित होगा की नहीं। इस निर्णय को राजस्व अभिलेखों के अवलोकन करने के बाद उचित आदेश जारी करने की अपील प्रशासन के समक्ष किए गए आवेदन में किया गया है।
आवेदक मुलशन पिता सुरेश के अनुसार वो कई बार आवेदन दे चुका है, पर निर्णय नहीं हो पाया है।


